लक्सर: उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने 13वें ओपन नेशनल वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीता है. यह पदक पूजा ने गोवा के वास्को में जीता है. पूजा ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. वहीं, हरिद्वार पहुंचने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूजा को सम्मानित किया है.
![Police Constable Pooja Bhatt Won Bronze Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-04-2024/21238189_pooja-bhatt.jpg)
पूजा भट्ट ने जीता कांस्य पदक: दरअसल, हरिद्वार जिले के खानपुर थाने में तैनात 22 वर्षीय कांस्टेबल पूजा भट्ट ने गोवा के वास्को में हुई 13वीं ऑल इंडिया वूमेन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य) जीता है. गोवा से मेडल जीतकर आई पूजा भट्ट का पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित किया. साथ ही इनाम के रूप में फ्लाइट से आने जाने का किराया देने का भी ऐलान किया.
पौड़ी की रहने वाली हैं पूजा भट्ट, रह चुकी मिस ऋषिकेश: महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट मूल रूप से पौड़ी जिले की रहने वाली हैं. इससे पहले भी वो बॉडी बिल्डिंग में मिस ऋषिकेश रह चुकी हैं और हल्द्वानी में हुई चैंपियनशिप की विनर भी रह चुकी हैं. वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कांस्टेबल पूजा भट्ट ने देश में उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. जो पुलिस के लिए गौरव की बात है.
![Police Constable Pooja Bhatt Won Bronze Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-04-2024/21238189_pooja-bhatt-2.jpg)
पूजा बोलीं- इस बार ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई, अगली बार गोल्ड मेडल लाऊंगी: वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूजा भट्ट को सम्मानित करते हुए कहा कि इसी तरह से वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करें. इसके लिए पूजा भट्ट को हर संभव मदद दी जाएगी. ताकि, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके. वहीं, पुलिस कांस्टेबल और बॉडीबिल्डर पूजा भट्ट ने सम्मानित होने पर कप्तान डोबाल का आभार जताया है. उनका कहना है कि वो इस बार ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई है, अगली बार वो गोल्ड मेडल लेकर आएंगी.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड पुलिस के 'सिंघम' अमित सिन्हा ने उठाया 465 KG वजन, 51 साल के IPS अफसर ने दिखाया जौहर
- पत्नी, मां, बेटी, बहू...हर फर्ज निभाती हैं उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर, 'प्रतिभा' देख कह उठेंगे वाह!
- डेंगू भी नहीं तोड़ सका प्रतिभा का मनोबल, वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में किया कमाल, जीता कांस्य पदक
- थायरॉइड के चलते ज्वॉइन किया था जिम, आज हैं बॉडीबिल्डिंग चैंपियन, पढ़िए प्रतिभा की संघर्ष भरी कहानी
- उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर बनीं प्रतिभा, रोजाना 6 घंटे करती हैं वर्कआउट
- 50 की उम्र में भी 'लोहे' जैसी बॉडी! 'मिस्टर इंडिया' खिताब जीतने के बाद सतीश भंडारी ने साझा किए अनुभव