ETV Bharat / state

बुजुर्ग की ATM चोरी की दारोगा ने दबाई शिकायत, प्राधिकरण ने ठहराया दोषी, अब होगा एक्शन - Senior Citizen Help Desk

Senior Citizen Help Desk उत्तराखंड राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने आईजी गढ़वाल और कुमाऊं को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क का गठन करने के आदेश दिया है. ये आदेश देहरादून में एक बुजुर्ग के एटीएम चोरी के मामले पर एक्शन न होने पर लिया गया है.

Senior Citizen Help Desk
प्राधिकरण ने बुजुर्ग की ATM चोरी की शिकायत दबाने पर दारोगा को दोषी ठहराया (ETV BHARAT FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 3:15 PM IST

देहरादूनः वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार कई प्रकार की सहूलियत देती है. लेकिन 80 वर्षीय एक बुजुर्ग के एटीएम खो जाने और खाते से रुपए निकाल लेने की शिकायत दर्ज कराने के लिए बुजुर्ग को 9 महीने तक एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे थाने के चक्कर लगाने पड़े. आखिर में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन मुकदमे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुजुर्ग ने सीओ से लेकर डीआईजी से फरियाद की. लेकिन न्याय नहीं मिला. मामला राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के पास गया तो प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही आईजी गढ़वाल और कुमाऊं रेंज को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क का गठन करने के आदेश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सेना से रिटायर्ड 80 वर्षीय देवी प्रसाद निवासी पटेल नगर ने अगस्त 2021 में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण (एसपीसीए) में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर 2020 को वह गढ़ी कैंट स्थित सीएसडी सेंटर गए थे. इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड गुम हो गया. एटीएम कार्ड गुम हो जाने के बाद एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने उनके खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए थे. बुजुर्ग को इसका पता 27 जनवरी 2021 को चला था. 28 जनवरी को बुजुर्ग कोतवाली पटेल नगर में इस मामले की शिकायत लेकर गए. कोतवाली में इसकी जांच दारोगा जगत सिंह को सौंपी गई. लेकिन इस शिकायत पर एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बुजुर्ग ने कोतवाली जाकर इस बारे में पूछताछ की तो दारोगा ने कह दिया कि यह मामला कैंट कोतवाली का है. इसलिए वहीं पर शिकायत दर्ज होगी. इसके बाद बुजुर्ग ने कैंट कोतवाली गए तो वहां से उन्हें प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही गई. बुजुर्ग परेशान होकर आखिर में अगस्त 2021 को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज करने के बाद 26 अक्टूबर 2021 को कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुजुर्ग ने सीओ से लेकर डीआईजी तक फरियाद लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य रिटायर्ड आईजी पुष्कर ज्योति ने बताया है कि अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस घानिक, डीआईजी रिटायर्ड अजय जोशी और अधिवक्ता मोहन सिंह तिवारी ने शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद निर्णय सुनाया है कि शिकायत दबा कर रखने वाले दारोगा जगत सिंह को अवमानना का दोषी ठहराया गया है. उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है. साथ ही आईजी गढ़वाल और कुमाऊं रेंज को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क का गठन करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी का अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया

देहरादूनः वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार कई प्रकार की सहूलियत देती है. लेकिन 80 वर्षीय एक बुजुर्ग के एटीएम खो जाने और खाते से रुपए निकाल लेने की शिकायत दर्ज कराने के लिए बुजुर्ग को 9 महीने तक एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे थाने के चक्कर लगाने पड़े. आखिर में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन मुकदमे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुजुर्ग ने सीओ से लेकर डीआईजी से फरियाद की. लेकिन न्याय नहीं मिला. मामला राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के पास गया तो प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही आईजी गढ़वाल और कुमाऊं रेंज को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क का गठन करने के आदेश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सेना से रिटायर्ड 80 वर्षीय देवी प्रसाद निवासी पटेल नगर ने अगस्त 2021 में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण (एसपीसीए) में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर 2020 को वह गढ़ी कैंट स्थित सीएसडी सेंटर गए थे. इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड गुम हो गया. एटीएम कार्ड गुम हो जाने के बाद एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने उनके खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए थे. बुजुर्ग को इसका पता 27 जनवरी 2021 को चला था. 28 जनवरी को बुजुर्ग कोतवाली पटेल नगर में इस मामले की शिकायत लेकर गए. कोतवाली में इसकी जांच दारोगा जगत सिंह को सौंपी गई. लेकिन इस शिकायत पर एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बुजुर्ग ने कोतवाली जाकर इस बारे में पूछताछ की तो दारोगा ने कह दिया कि यह मामला कैंट कोतवाली का है. इसलिए वहीं पर शिकायत दर्ज होगी. इसके बाद बुजुर्ग ने कैंट कोतवाली गए तो वहां से उन्हें प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही गई. बुजुर्ग परेशान होकर आखिर में अगस्त 2021 को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज करने के बाद 26 अक्टूबर 2021 को कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुजुर्ग ने सीओ से लेकर डीआईजी तक फरियाद लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य रिटायर्ड आईजी पुष्कर ज्योति ने बताया है कि अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस घानिक, डीआईजी रिटायर्ड अजय जोशी और अधिवक्ता मोहन सिंह तिवारी ने शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद निर्णय सुनाया है कि शिकायत दबा कर रखने वाले दारोगा जगत सिंह को अवमानना का दोषी ठहराया गया है. उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है. साथ ही आईजी गढ़वाल और कुमाऊं रेंज को हर थाने में वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क का गठन करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी का अपहरणकर्ता भी पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.