काशीपुरः उधमसिंहन नगर की काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों हुई मोबाइल शोरूम से चोरी का खुलासा करते हुए घटना में शामिल गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचा करते थे. पूरे मामले का खुलासा एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कोतवाली में किया है.
काशीपुर में 6 मई को मोबाइल शोरूम का शटर काटकर 4 लाख रुपए के मोबाइल चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर सीओ काशीपुर बडोला के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह ने नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
पुलिस की जांच में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में खोजबीन के बाद घोड़ाहसन गैंग का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद गैंग के सदस्यों का पता लगाते हुए उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली के ख्याला इलाके में किराये के मकान में रह रहे गैंग को दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. चोरों के कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं.
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अन्जय कुमार कुशवाहा पुत्र कपिल देव मेहतो निवासी जिला मोतिहारी बिहार और दीपू कुशवाहा पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी नेपाल के रूप में हुई है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी के दौरान मोबाइल शोरूम चोरी करते हुए मोबाइल के बॉक्स को वहीं फेंक देते थे और मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचा करते थे. आरोपियों के कब्जे से लोहे की दो रॉड भी बरामद की गई है, जिनका उपयोग चोरी में करते थे.
पुलिस ने बताया कि गैंग के आठ सदस्यों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शोरूम से 4 लाख के 32 मोबाइल चोरी किए गए थे. ऐसे में प्रत्येक चोर के पास 4-4 मोबाइल आए. बरामद किए गए 8 मोबाइल की कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपए है.
बैटरी चोर गिरोह का खुलासा: मोबाइल टावर से लिथियम बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का थाना पंतनगर की टीम ने भंडाफोड़ किया है. टीम ने चोरी की गई 12 बैटरी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद बैटरी की कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. 27 मई को पंतनगर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जियो रिलायंस मोबाइल टावर से 7 लिथियम बैटरी चोरी होने के संबंध थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ेंः गजब! पूर्व पड़ोसन ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को बताया अपनी बेटी का पिता, संपत्ति में मांगा हक, मोटी रकम की डिमांड