ETV Bharat / state

शार्क टैंक इंडिया में पहुंची उत्तराखंड की 'नमकवाली', जजेज को भाया पिस्यूं लूंण का स्वाद

pisyu lun in shark tank india, Namak wali in shark tank india शार्क टैंक इंडिया में उत्तराखंड के पिस्यूं लूंण की पिचिंग की गई. उत्तराखंड की नमकवाली ने इसकी पिचिंग की. शशि बहुगुणा रतूड़ी को उत्तराखंड की नमकवाली के नाम से जाना जाता है. वे शार्क टैंक इंडिया में पहुंची थी.

Namak wali in shark tank india
शार्क टैंक इंडिया में पहुंची उत्तराखंड की 'नमकवाली'
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:20 AM IST

देहरादून: सोनी के शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में में उत्तराखंड की नमकवाली की धूम दिखी. 'नमकवाली' अपने पारंपरिक नमक पिस्यूं लूंण को लेकर शार्क टैंक इंडिया पहुंची. इस दौरान 'नमकवाली' की पिच सुनकर शार्क टैंक इंडिया के जज बहुत प्रभावित दिखाई दिये. शार्क टैंक इंडिया के सभी जजेज ने 'नमकवाली' के प्रयासों को जमकर सराहा. महिलाओं सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे उनके कामों की भी जमकर तारीफ की.

बता दें टिहरी की रहने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी छोटी उम्र से ही सामाजिक कामों में जुट. उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर कई गंभीर मुद्दों जैसे कि पर्यावरण, नारी-सशक्तिकरण पर काम किया. पहाड़ी संस्कृति को सहेजने के लिए भी उन्होंने काम किया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की. इसके लिए 1982 में महिला नवजागरण समिति बनाई. समिति के ज़रिए कई मुहिम चलाई. पहाड़ों की संस्कृति और कलाओं को सहेजना इसका मुख्य उद्देश्य था. ग्रामीणों को रोजगार भी इससे मिला.

उन्होंने 'नमकवाली' की शुरुआत 2 महिलाओं के साथ की. बिजनेस बढ़ने के बाद महिलाओं का बड़ा समूह इसमें काम कर रहा है. वे पहाड़ में प्राकृतिक रूप से नमक को तैयार करते हैं. जिसे पहाड़ी भाषा में पिस्युं लूंण कहते हैं. वे फ्लेवर्ड नमक भी बनाते हैं. इसमें लहसुन वाला नमक, अदरक वाला नमक, भांग वाला नमक शामिल है.

ये नमक ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये देश दुनिया के कोने कोने में पहुंचता है. 'नमकवाली' नमक तैयार करने में लगभग 10 चीजों का इस्तेमाल होता है. ऑर्गेनिक तरीके से नमक को सिलबट्टे पर पीसा जाता है. इस नमक को ऑर्डर के अनुसार बनाया जाता है. 50 ग्राम, 100 ग्राम, 200 ग्राम के पैकेट्स में पैक किया जाता है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए ये हो सकती है कांग्रेस कैंडिडेट्स लिस्ट, खेवनहार बनेंगे ये दमदार नेता

देहरादून: सोनी के शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में में उत्तराखंड की नमकवाली की धूम दिखी. 'नमकवाली' अपने पारंपरिक नमक पिस्यूं लूंण को लेकर शार्क टैंक इंडिया पहुंची. इस दौरान 'नमकवाली' की पिच सुनकर शार्क टैंक इंडिया के जज बहुत प्रभावित दिखाई दिये. शार्क टैंक इंडिया के सभी जजेज ने 'नमकवाली' के प्रयासों को जमकर सराहा. महिलाओं सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे उनके कामों की भी जमकर तारीफ की.

बता दें टिहरी की रहने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी छोटी उम्र से ही सामाजिक कामों में जुट. उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर कई गंभीर मुद्दों जैसे कि पर्यावरण, नारी-सशक्तिकरण पर काम किया. पहाड़ी संस्कृति को सहेजने के लिए भी उन्होंने काम किया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की. इसके लिए 1982 में महिला नवजागरण समिति बनाई. समिति के ज़रिए कई मुहिम चलाई. पहाड़ों की संस्कृति और कलाओं को सहेजना इसका मुख्य उद्देश्य था. ग्रामीणों को रोजगार भी इससे मिला.

उन्होंने 'नमकवाली' की शुरुआत 2 महिलाओं के साथ की. बिजनेस बढ़ने के बाद महिलाओं का बड़ा समूह इसमें काम कर रहा है. वे पहाड़ में प्राकृतिक रूप से नमक को तैयार करते हैं. जिसे पहाड़ी भाषा में पिस्युं लूंण कहते हैं. वे फ्लेवर्ड नमक भी बनाते हैं. इसमें लहसुन वाला नमक, अदरक वाला नमक, भांग वाला नमक शामिल है.

ये नमक ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये देश दुनिया के कोने कोने में पहुंचता है. 'नमकवाली' नमक तैयार करने में लगभग 10 चीजों का इस्तेमाल होता है. ऑर्गेनिक तरीके से नमक को सिलबट्टे पर पीसा जाता है. इस नमक को ऑर्डर के अनुसार बनाया जाता है. 50 ग्राम, 100 ग्राम, 200 ग्राम के पैकेट्स में पैक किया जाता है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए ये हो सकती है कांग्रेस कैंडिडेट्स लिस्ट, खेवनहार बनेंगे ये दमदार नेता

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.