ETV Bharat / state

लाल किले पर नजर आई उत्तराखंड की संस्कृति, पारंपरिरिक वेशभूषा में पहुंचीं प्रवासी महिलाएं - Independence Day 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 9:03 PM IST

Uttarakhand Migrants People, Independence Day 2024 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में उत्तराखंडी की संस्कृति नजर आई. जहां प्रवासी उत्तराखंडी के दल ने पांरपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व किया.

Uttarakhand Migrants in  Traditional costumes
पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं (फोटो सोर्स- X@DIPR_UK)

देहरादून: पूरे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर देश का हर कोना-कोना देश भक्ति में डूबा नजर आया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही राष्‍ट्र को संबोधित किया. लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंडी प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. जिसमें दल ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेशभूषा का प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में लिया हिस्सा: बता दें कि इस साल लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह में सभी राज्यों के प्रवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में कर रहे उत्तराखंड के लोगों को लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. जिसमें उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उत्तराखंडी परिधान में सजी महिलाओं को देख हर लोग तारीफ करने से भी नहीं चूके.

उत्तराखंडी प्रवासी दल में ये लोग रहे शामिल: उत्तराखंडी प्रवासी दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सूचना विभाग के नोडल अधिकारी शिव गुप्ता और कमल किशोर, उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्ष संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया. जिसमें रिया शर्मा, गीता नेगी, अंजू भंडारी, सुमित्रा, पूर्णिमा पोखरियाल, बीना ढौंडियाल, किरण, मंजू भट्ट, दीनदयाल, धर्मेंद्र प्रसाद, भरत सिंह बिष्ट, रामपाल आदि शामिल रहे.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: वहीं, उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने राजभवन और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: पूरे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर देश का हर कोना-कोना देश भक्ति में डूबा नजर आया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही राष्‍ट्र को संबोधित किया. लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंडी प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. जिसमें दल ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेशभूषा का प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में लिया हिस्सा: बता दें कि इस साल लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह में सभी राज्यों के प्रवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में कर रहे उत्तराखंड के लोगों को लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. जिसमें उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उत्तराखंडी परिधान में सजी महिलाओं को देख हर लोग तारीफ करने से भी नहीं चूके.

उत्तराखंडी प्रवासी दल में ये लोग रहे शामिल: उत्तराखंडी प्रवासी दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सूचना विभाग के नोडल अधिकारी शिव गुप्ता और कमल किशोर, उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्ष संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया. जिसमें रिया शर्मा, गीता नेगी, अंजू भंडारी, सुमित्रा, पूर्णिमा पोखरियाल, बीना ढौंडियाल, किरण, मंजू भट्ट, दीनदयाल, धर्मेंद्र प्रसाद, भरत सिंह बिष्ट, रामपाल आदि शामिल रहे.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: वहीं, उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने राजभवन और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 15, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.