ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Tue Sep 03 2024 ताजा समाचार

author img

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 3, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 11:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

11:01 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती: DGP ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, शोरूम मालिक को दिया आश्वासन - DGP in Haridwar Balaji Jewellers

DGP in Haridwar Balaji Jewellers हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स डकैती कांड के घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने डाम कोठी में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. डीजीपी ने अधीनस्थों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स में डीजीपी

07:49 PM, 03 Sep 2024 (IST)

अपने नेताओं ने ही बढ़ाई सरकार की टेंशन! कांग्रेस को घेरना का मिला मौका, पुलिस की भी हुई फजीहत, जानें कैसे - crime against women in Uttarakhand

Uttarakhand BJP, crime against women हाल ही में क्राइम के जुड़े कुछ मामलों ने न सिर्फ कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौके दे दिया है, बल्कि सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, इन मामलों में पुलिस की भी जमकर फजीहत हो रही है. महिला अपराध से जुड़े दो मामलों में तो बीजेपी के नेताओं का सीधे-सीधे नाम सामने आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND BJP GOVERNMENT TENSION

07:38 PM, 03 Sep 2024 (IST)

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड किया ध्वस्त - Dehradun railway station

Dehradun Railway Station देहरादून रेलवे स्टेशन पर अवैध टेम्पो ऑटो स्टैंड ध्वस्त किया गया है. ये कार्रवाई अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के तहत की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

07:41 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हैवान बना फूफा! घर से नौकरी दिलाने के नाम पर ले गया, जंगल में कर दिया रेप - Uncle Rape Girl Haldwani

Girl Rape Case in Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी में नौकरी दिलाने के नाम पर जंगल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप लड़की के फूफा पर ही लगा है. पीड़िता किसी तरह जंगल से निकलकर पुलिस चौकी पहुंची और आपबीती बताई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GIRL RAPE CASE IN HALDWANI

07:01 PM, 03 Sep 2024 (IST)

पॉलीहाउस निर्माण पर सीएम की अफसरों को दो टूक, लेटलतीफी पर होगा एक्शन, प्राकृतिक खेती पर लिया फैसला - CM Dhami reviewed Meeting

Agriculture and Horticulture Department reviewed Meeting at Dehradun सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की. समीक्षा करते हुए सीएम धामी ने पॉलीहाउस निर्माण पर अफसरों को हिदायत देते हुए लेटलतीफी पर कार्रवाई होने की बात कही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

06:40 PM, 03 Sep 2024 (IST)

कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा दिल्ली का मोगली, दिन दहाड़े लूट को दिया था अंजाम - Robbery in daylight in Pauri

Accused Arrested From Delhi In The Robbery Case कोटद्वार पुलिस ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मोगली सिसोदिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. बहरहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - दिल्ली से लूट का आरोपी गिरफ्तार

06:08 PM, 03 Sep 2024 (IST)

नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं फर्जीवाड़ा मामला, HC ने कुमाऊं कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की मांगी रिपोर्ट - Nainital High Court

Nainital Milk Producers Cooperative Union नैनीताल हाईकोर्ट में आज नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ी मामले में सुनवाई हुई. इसी बीच कोर्ट ने राज्य सरकार से कुमाऊं कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी मांगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं

05:37 PM, 03 Sep 2024 (IST)

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, हर साल होगा 7 से 10% इंक्रीमेंट - Super Specialist Contract Doctors

Salary Hike For Super Specialist Contract Doctors In Uttarakhand मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट संविदा चिकित्सकों के लिए नई मानदेय सीमा निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत शासनादेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा हर साल संविदा चिकित्सकों की सैलरी में 7 से 10 फीसदी की वेतन वृद्धि की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सुपर स्पेशलिस्ट संविदा चिकित्सक

05:20 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार वसीम मौत मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, हरीश रावत पर दंगे के लिए उकसाने का लगाया आरोप - Haridwar Wasim death case Haridwar

हरिद्वार वसीम मौत मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत के साथ पूरी कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कांग्रेस पर हिंदू-मुस्लिम दंगे उकसाने का लगाया आरोप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YATISHWARANAND ALLEGATIONS CONGRESS

05:16 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में बेखौफ अपराधी, हल्द्वानी में महिला की लूटी चेन, रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल छीने - Miscreants Robbed Women

Miscreants Robbed Women हल्द्वानी और रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से सरेआम लूट की. हल्द्वानी में महिला से चेन लूट ली गई. रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल झपट लिये. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बदमाशों ने की महिलाओं से लूट

05:07 PM, 03 Sep 2024 (IST)

दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान, लहराया तिरंगा - Kalindikhal Badrinath Trek

Kalindikhal Badrinath Trek दुनिया के सबसे ऊंचे कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक को आईटीबीपी के जवानों ने पार किया है. गाइड सूर्यप्रकाश ने बताया कि 17 सदस्यीय दल 12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. दल करीब 80 बर्फीले नालों को पार कर गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कालिंदीखाल बदरीनाथ ट्रेक

04:44 PM, 03 Sep 2024 (IST)

अल्मोड़ा के चौखुटिया की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरेस्ट, सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या - Almora Rakesh Joshi mystery

अल्मोड़ा के चौखुटिया में राकेश जोशी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर राकेश जोशी की हत्या की थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALMORA BLIND MURDER MYSTERY

04:16 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप - Excise team raids in dehradun

Raids In Liquor Shops ऋषिकेश में शराब माफियाओं द्वारा एक यूट्यूबर की पिटाई मामले के बाद अब शासन- प्रशासन सख्त हो गया है. उत्तराखंड आबकारी विभाग ने सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - शराब की दुकानों पर छापेमारी

04:04 PM, 03 Sep 2024 (IST)

ओपीएस को लेकर प्रदेशभर में लामबंद हुए सवा लाख कर्मचारी, 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम - Protest Regarding OPS

Unified Pension Scheme, New Pension Scheme देशभर में यूपीएस और एनपीएस का विरोध हो रहा है. सरकारी कर्मचारी अपने अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. सभी कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग कर रहे हैं. यूपीएस और एनपीएस के विरोध में कर्मचारी 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध

04:03 PM, 03 Sep 2024 (IST)

इंडियन ओवरसीज और यूनियन बैंक में नौकरी करने का मौका, उत्तराखंड के युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी प्रकिया - Bank job vacancies

Govt Job in Uttarakhand, UTTARAKHAND JOBS बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ट्रेनिंग के साथ-साथ युवाओं को अपने यहां नौकरी भी देने जा रहा है. इसके लिए दोनों ही बैंकों ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UNION BANK VACANCIES

03:45 PM, 03 Sep 2024 (IST)

पत्रकार पर हमले के बाद देहरादून एसएसपी का बड़ा एक्शन, ऋषिकेश SOG भंग, पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज - Rishikesh SOG Dissolved

Rishikesh SOG Dissolved ऋषिकेश में शराब माफिया द्वारा पत्रकार पर हमले का एसएसपी ने संज्ञान लिया है. एसएसपी ने ऋषिकेश एसओजी को भंग कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऋषिकेश एसओजी भंग

03:35 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में PDS राशन दुकानों का मॉडर्नाइजेशन शुरू, अन्य राज्यों के लोगों को भी सस्ते में मिलेगा अनाज - Uttarakhand Food Department

Uttarakhand Food Department हर घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में संचालित राशन दुकानों का खाद्य विभाग मॉडर्नाइजेशन करने जा रहा है. ये जानकारी खाद्य विभाग के आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड खाद्य विभाग

03:13 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से फंसे 1300 यात्री, जवानों ने सुरक्षित निकाला - Landslide on Kedarnath Highway

Landslide on Rudraprayag Kedarnath Highway उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. आज सुबह केदारनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से करीब 1300 यात्री फंस गए, जिन्हें सुरक्षा जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन

03:09 PM, 03 Sep 2024 (IST)

स्कूल में चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, तीन छात्रों को पुलिस ने संरक्षण में लिया - rape with four year old girl

Sitarganj rape case, rape in school Sitarganj उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां चार साल की बच्ची के साथ स्कूली में रेप किया गया है. रेप करने वाले छात्रों की उम्र 9 साल, 11 साल और 14 साल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SITARGANJ RAPE CASE

02:36 PM, 03 Sep 2024 (IST)

छात्रा ने मां पर लगाया तीन लोगों से शारीरिक शोषण करवाने का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाया, रुड़की में मुकदमा दर्ज - Physical abuse of female students

Case of rape of student registered in Roorkee रुड़की से एक हैरतअंगेज समाचार सामने आया है. एक छात्रा ने अपने सौतेले पिता और मां पर उसका यौन शोषण करवाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने तीन लोगों से उसका शारीरिक शोषण करवाकर एक प्लाट और एक मकान अपने नाम करवाया. रुड़की की युवती अपनी मां और सौतेले पिता के साथ जयपुर में रहती थी. रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAPE OF ROORKEE STUDENT

02:06 PM, 03 Sep 2024 (IST)

विकासनगर भारी बारिश बनी आफत, भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी पौंधा बिधौली मार्ग, लोगों की बढ़ी परेशानियां - Road soil erosion in Vikasnagar

Vikasnagar Road Soil Erosion देहरादून विकासनगर में नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में शासन-प्रशासन को बताने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - विकासनगर रोड भूकटाव

01:39 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आने वाली है नौकरियों की बहार, एनएचएम में होंगी डॉक्टर-नर्स समेत 1410 भर्तियां, जानें पूरी डिटेल - Uttarakhand NHM Jobs

Recruitment for hundreds of doctor nurse posts in Uttarakhand नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड में सबसे बड़ा भर्ती अभियान शुरू होने वाला है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1410 भर्तियां होने वाली हैं. इनमें डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. भर्ती अभियान के बारे में इस खबर में जानिए पूरी जानकारी. Uttarakhand Job, Uttarakhand Job Recruitment, Uttarakhand Employment News | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL HEALTH MISSION VACANCY

12:44 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड: देहरादून पुलिस ने 419 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चेक की, 372 निकले फेल - Jewellery Showroom Security

Dehradun Jewellery Showroom Security Standard Checking हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में पड़ी डकैती के बाद देहरादून पुलिस ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा और सतर्कता तैयारियां चेक कर रही है. देहरादून नगर और देहात इलाके में कुल 419 ज्वेलरी शोरूम और ज्वेलर्स की दुकानों की चेकिंग की गई. इनमें से 372 प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा और सतर्कता मानकों में कमी मिली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR JEWELLERY SHOWROOM ROBBERY

12:07 PM, 03 Sep 2024 (IST)

सीएम धामी ने किया भाजपा की सदस्यता का रिन्यूअल, कहा- संगठन का महापर्व, पार्टी सदस्य बनाने के बाद भूलती नहीं - CM Dhami Membership Renewal

CM Dhami Membership Renewal सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा की सदस्यता का रिन्यूअल कराया. इस मौके पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम धामी ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा का सदस्यता अभियान नहीं है, बल्कि ये संगठन का महापर्व है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी सदस्यता अभियान

10:50 AM, 03 Sep 2024 (IST)

चमोली नंदानगर नाबालिग छेड़छाड़ मामला: प्रदर्शन तोड़फोड़ को देखते हुए इलाके में लागू हुई धारा 163, जानें क्या न करें - Section 163 in Nandanagar

Section 163 in Nandanagar Chamoli चमोली जिले के घाट स्थित नंदानगर में धारा 163 लगा दी गई है. उप जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे ने धारा 163 लगाने का कारण बताते हुए आदेश जारी किया है. दरअसल नंदानगर में एक नाई पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस आरोपी नाई को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINOR GIRL MOLESTATION

10:45 AM, 03 Sep 2024 (IST)

वन विभाग की टीम ने ऐन वक्त पर बदली रणनीति, गुलदार को किया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस - Leopard tranquilized in Srinagar

Pauri Srinagar Leopard Tranquilized श्रीनगर में रिखणीखाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है.वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद किया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त करती रहेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर लेपर्ड ट्रेंकुलाइज

10:14 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में 9 साल की बच्ची की अपहरण की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor Kidnapping Case

Haldwani POCSO Act Case हल्द्वानी में पुलिस ने 9 साल की बच्ची के अपहरण के प्रयास के मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी पॉक्सो एक्ट केस

09:52 AM, 03 Sep 2024 (IST)

बीमार मां को देखने आई महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज - woman Attempt to rape

Haridwar Laksar Rape Attempt हरिद्वार के लक्सर में एक महिला ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - लक्सर महिला से छेड़छाड़

09:50 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लूटी, स्नेचर्स को पकड़ने गए व्यापारी पर की फायरिंग - Haridwar chain snatching

Bike riding miscreants looted woman's chain In Haridwar हरिद्वार में फिर एक आपराधिक घटना हुई है. इस बार मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन छीन ली गई. वहां मौजूद एक शख्स ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया, तो चेन स्नेचर्स ने उस पर फायर कर दिया. चेन लुटेरों की फायरिंग में वो शख्स बाल-बाल बचा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चेन स्नेचर्स को ढूंढने का प्रयास कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMANS CHAIN SNATCHED IN HARIDWAR

09:31 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हरक सिंह रावत बोले- BJP कर रही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, मेरा दोष सिर्फ इतना, अच्छे उद्देश्य के लिए किया काम - ED interrogatories Harak Rawat

ED interrogatories Harak Rawat in Pakhro Case कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी (प्रवर्तन निर्देशालय) ने 12 घंटे पूछताछ की. जिसके बाद हरक सिंह रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARAK SINGH RAWAT ED INVESTIGATION

09:01 AM, 03 Sep 2024 (IST)

मानसून सीजन में उफनते नाले दे रहे हादसों को न्यौता, कब जागेगा प्रशासन? - Ramnagar Barsaatii Nala

Ramnagar Danger Barsaatii Nala हर साल मानसून सीजन में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. कई बार लोग उफनते नालों को पार करते दिखाई देते हैं, जो उनकी जान पर भारी पड़ जाता है. वहीं हादसों के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - OVERFLOWING DRAIN IN RAMNAGAR

08:27 AM, 03 Sep 2024 (IST)

SDRF उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को 105 अभ्यर्थियों ने किया पास, आपदा के समय बचाएंगे लोगों की जान - Recruitment SDRF Sub Inspector

SDRF Sub Inspector Recruitment उत्तराखंड में एसडीआरएफ में उपनिरीक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शारीरिक नाप तोल परीक्षा में कुल 241 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 105 अभ्यर्थियों ने शारीरिक नाप तोल और दक्षता परीक्षा पास की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - एसडीआरएफ उपनिरीक्षक भर्ती

09:25 AM, 03 Sep 2024 (IST)

पाखरो रेंज घोटाला: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ED ने की 12 घंटे तक पूछताछ, मांगे 50 सवालों के जवाब - Harak Singh ED Interrogation

ED questioned Harak Rawat in Pakhro case उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से सोमवार को ईडी ने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो घोटाला प्रकरण में ईडी ने हरक से 50 सवाल पूछे. जब 12 घंटे की पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ईडी दफ्तर से बाहर निकले तो उनका चेहरा उतरा हुआ दिखाई दिया. हरक सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाते नजर आए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAKHRO CASE CORBETT TIGER RESERVE

11:01 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती: DGP ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, शोरूम मालिक को दिया आश्वासन - DGP in Haridwar Balaji Jewellers

DGP in Haridwar Balaji Jewellers हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स डकैती कांड के घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने डाम कोठी में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. डीजीपी ने अधीनस्थों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार बालाजी ज्वेलर्स में डीजीपी

07:49 PM, 03 Sep 2024 (IST)

अपने नेताओं ने ही बढ़ाई सरकार की टेंशन! कांग्रेस को घेरना का मिला मौका, पुलिस की भी हुई फजीहत, जानें कैसे - crime against women in Uttarakhand

Uttarakhand BJP, crime against women हाल ही में क्राइम के जुड़े कुछ मामलों ने न सिर्फ कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौके दे दिया है, बल्कि सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, इन मामलों में पुलिस की भी जमकर फजीहत हो रही है. महिला अपराध से जुड़े दो मामलों में तो बीजेपी के नेताओं का सीधे-सीधे नाम सामने आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND BJP GOVERNMENT TENSION

07:38 PM, 03 Sep 2024 (IST)

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड किया ध्वस्त - Dehradun railway station

Dehradun Railway Station देहरादून रेलवे स्टेशन पर अवैध टेम्पो ऑटो स्टैंड ध्वस्त किया गया है. ये कार्रवाई अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के तहत की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

07:41 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हैवान बना फूफा! घर से नौकरी दिलाने के नाम पर ले गया, जंगल में कर दिया रेप - Uncle Rape Girl Haldwani

Girl Rape Case in Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी में नौकरी दिलाने के नाम पर जंगल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप लड़की के फूफा पर ही लगा है. पीड़िता किसी तरह जंगल से निकलकर पुलिस चौकी पहुंची और आपबीती बताई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GIRL RAPE CASE IN HALDWANI

07:01 PM, 03 Sep 2024 (IST)

पॉलीहाउस निर्माण पर सीएम की अफसरों को दो टूक, लेटलतीफी पर होगा एक्शन, प्राकृतिक खेती पर लिया फैसला - CM Dhami reviewed Meeting

Agriculture and Horticulture Department reviewed Meeting at Dehradun सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की. समीक्षा करते हुए सीएम धामी ने पॉलीहाउस निर्माण पर अफसरों को हिदायत देते हुए लेटलतीफी पर कार्रवाई होने की बात कही. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

06:40 PM, 03 Sep 2024 (IST)

कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा दिल्ली का मोगली, दिन दहाड़े लूट को दिया था अंजाम - Robbery in daylight in Pauri

Accused Arrested From Delhi In The Robbery Case कोटद्वार पुलिस ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मोगली सिसोदिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. बहरहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - दिल्ली से लूट का आरोपी गिरफ्तार

06:08 PM, 03 Sep 2024 (IST)

नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं फर्जीवाड़ा मामला, HC ने कुमाऊं कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की मांगी रिपोर्ट - Nainital High Court

Nainital Milk Producers Cooperative Union नैनीताल हाईकोर्ट में आज नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ी मामले में सुनवाई हुई. इसी बीच कोर्ट ने राज्य सरकार से कुमाऊं कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी मांगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लालकुआं

05:37 PM, 03 Sep 2024 (IST)

मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, हर साल होगा 7 से 10% इंक्रीमेंट - Super Specialist Contract Doctors

Salary Hike For Super Specialist Contract Doctors In Uttarakhand मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट संविदा चिकित्सकों के लिए नई मानदेय सीमा निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत शासनादेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा हर साल संविदा चिकित्सकों की सैलरी में 7 से 10 फीसदी की वेतन वृद्धि की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - सुपर स्पेशलिस्ट संविदा चिकित्सक

05:20 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार वसीम मौत मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, हरीश रावत पर दंगे के लिए उकसाने का लगाया आरोप - Haridwar Wasim death case Haridwar

हरिद्वार वसीम मौत मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत के साथ पूरी कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कांग्रेस पर हिंदू-मुस्लिम दंगे उकसाने का लगाया आरोप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YATISHWARANAND ALLEGATIONS CONGRESS

05:16 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में बेखौफ अपराधी, हल्द्वानी में महिला की लूटी चेन, रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल छीने - Miscreants Robbed Women

Miscreants Robbed Women हल्द्वानी और रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से सरेआम लूट की. हल्द्वानी में महिला से चेन लूट ली गई. रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल झपट लिये. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बदमाशों ने की महिलाओं से लूट

05:07 PM, 03 Sep 2024 (IST)

दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान, लहराया तिरंगा - Kalindikhal Badrinath Trek

Kalindikhal Badrinath Trek दुनिया के सबसे ऊंचे कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक को आईटीबीपी के जवानों ने पार किया है. गाइड सूर्यप्रकाश ने बताया कि 17 सदस्यीय दल 12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. दल करीब 80 बर्फीले नालों को पार कर गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - कालिंदीखाल बदरीनाथ ट्रेक

04:44 PM, 03 Sep 2024 (IST)

अल्मोड़ा के चौखुटिया की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरेस्ट, सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या - Almora Rakesh Joshi mystery

अल्मोड़ा के चौखुटिया में राकेश जोशी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर राकेश जोशी की हत्या की थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ALMORA BLIND MURDER MYSTERY

04:16 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप - Excise team raids in dehradun

Raids In Liquor Shops ऋषिकेश में शराब माफियाओं द्वारा एक यूट्यूबर की पिटाई मामले के बाद अब शासन- प्रशासन सख्त हो गया है. उत्तराखंड आबकारी विभाग ने सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - शराब की दुकानों पर छापेमारी

04:04 PM, 03 Sep 2024 (IST)

ओपीएस को लेकर प्रदेशभर में लामबंद हुए सवा लाख कर्मचारी, 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम - Protest Regarding OPS

Unified Pension Scheme, New Pension Scheme देशभर में यूपीएस और एनपीएस का विरोध हो रहा है. सरकारी कर्मचारी अपने अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. सभी कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग कर रहे हैं. यूपीएस और एनपीएस के विरोध में कर्मचारी 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध

04:03 PM, 03 Sep 2024 (IST)

इंडियन ओवरसीज और यूनियन बैंक में नौकरी करने का मौका, उत्तराखंड के युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी प्रकिया - Bank job vacancies

Govt Job in Uttarakhand, UTTARAKHAND JOBS बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ट्रेनिंग के साथ-साथ युवाओं को अपने यहां नौकरी भी देने जा रहा है. इसके लिए दोनों ही बैंकों ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - UNION BANK VACANCIES

03:45 PM, 03 Sep 2024 (IST)

पत्रकार पर हमले के बाद देहरादून एसएसपी का बड़ा एक्शन, ऋषिकेश SOG भंग, पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज - Rishikesh SOG Dissolved

Rishikesh SOG Dissolved ऋषिकेश में शराब माफिया द्वारा पत्रकार पर हमले का एसएसपी ने संज्ञान लिया है. एसएसपी ने ऋषिकेश एसओजी को भंग कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ऋषिकेश एसओजी भंग

03:35 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में PDS राशन दुकानों का मॉडर्नाइजेशन शुरू, अन्य राज्यों के लोगों को भी सस्ते में मिलेगा अनाज - Uttarakhand Food Department

Uttarakhand Food Department हर घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में संचालित राशन दुकानों का खाद्य विभाग मॉडर्नाइजेशन करने जा रहा है. ये जानकारी खाद्य विभाग के आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड खाद्य विभाग

03:13 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से फंसे 1300 यात्री, जवानों ने सुरक्षित निकाला - Landslide on Kedarnath Highway

Landslide on Rudraprayag Kedarnath Highway उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. आज सुबह केदारनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से करीब 1300 यात्री फंस गए, जिन्हें सुरक्षा जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन

03:09 PM, 03 Sep 2024 (IST)

स्कूल में चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, तीन छात्रों को पुलिस ने संरक्षण में लिया - rape with four year old girl

Sitarganj rape case, rape in school Sitarganj उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां चार साल की बच्ची के साथ स्कूली में रेप किया गया है. रेप करने वाले छात्रों की उम्र 9 साल, 11 साल और 14 साल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SITARGANJ RAPE CASE

02:36 PM, 03 Sep 2024 (IST)

छात्रा ने मां पर लगाया तीन लोगों से शारीरिक शोषण करवाने का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाया, रुड़की में मुकदमा दर्ज - Physical abuse of female students

Case of rape of student registered in Roorkee रुड़की से एक हैरतअंगेज समाचार सामने आया है. एक छात्रा ने अपने सौतेले पिता और मां पर उसका यौन शोषण करवाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने तीन लोगों से उसका शारीरिक शोषण करवाकर एक प्लाट और एक मकान अपने नाम करवाया. रुड़की की युवती अपनी मां और सौतेले पिता के साथ जयपुर में रहती थी. रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAPE OF ROORKEE STUDENT

02:06 PM, 03 Sep 2024 (IST)

विकासनगर भारी बारिश बनी आफत, भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी पौंधा बिधौली मार्ग, लोगों की बढ़ी परेशानियां - Road soil erosion in Vikasnagar

Vikasnagar Road Soil Erosion देहरादून विकासनगर में नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में शासन-प्रशासन को बताने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - विकासनगर रोड भूकटाव

01:39 PM, 03 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आने वाली है नौकरियों की बहार, एनएचएम में होंगी डॉक्टर-नर्स समेत 1410 भर्तियां, जानें पूरी डिटेल - Uttarakhand NHM Jobs

Recruitment for hundreds of doctor nurse posts in Uttarakhand नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड में सबसे बड़ा भर्ती अभियान शुरू होने वाला है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1410 भर्तियां होने वाली हैं. इनमें डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. भर्ती अभियान के बारे में इस खबर में जानिए पूरी जानकारी. Uttarakhand Job, Uttarakhand Job Recruitment, Uttarakhand Employment News | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL HEALTH MISSION VACANCY

12:44 PM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड: देहरादून पुलिस ने 419 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चेक की, 372 निकले फेल - Jewellery Showroom Security

Dehradun Jewellery Showroom Security Standard Checking हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में पड़ी डकैती के बाद देहरादून पुलिस ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा और सतर्कता तैयारियां चेक कर रही है. देहरादून नगर और देहात इलाके में कुल 419 ज्वेलरी शोरूम और ज्वेलर्स की दुकानों की चेकिंग की गई. इनमें से 372 प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा और सतर्कता मानकों में कमी मिली. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR JEWELLERY SHOWROOM ROBBERY

12:07 PM, 03 Sep 2024 (IST)

सीएम धामी ने किया भाजपा की सदस्यता का रिन्यूअल, कहा- संगठन का महापर्व, पार्टी सदस्य बनाने के बाद भूलती नहीं - CM Dhami Membership Renewal

CM Dhami Membership Renewal सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा की सदस्यता का रिन्यूअल कराया. इस मौके पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम धामी ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा का सदस्यता अभियान नहीं है, बल्कि ये संगठन का महापर्व है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - बीजेपी सदस्यता अभियान

10:50 AM, 03 Sep 2024 (IST)

चमोली नंदानगर नाबालिग छेड़छाड़ मामला: प्रदर्शन तोड़फोड़ को देखते हुए इलाके में लागू हुई धारा 163, जानें क्या न करें - Section 163 in Nandanagar

Section 163 in Nandanagar Chamoli चमोली जिले के घाट स्थित नंदानगर में धारा 163 लगा दी गई है. उप जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे ने धारा 163 लगाने का कारण बताते हुए आदेश जारी किया है. दरअसल नंदानगर में एक नाई पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का आरोप है. पुलिस आरोपी नाई को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MINOR GIRL MOLESTATION

10:45 AM, 03 Sep 2024 (IST)

वन विभाग की टीम ने ऐन वक्त पर बदली रणनीति, गुलदार को किया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस - Leopard tranquilized in Srinagar

Pauri Srinagar Leopard Tranquilized श्रीनगर में रिखणीखाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है.वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद किया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त करती रहेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर लेपर्ड ट्रेंकुलाइज

10:14 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में 9 साल की बच्ची की अपहरण की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor Kidnapping Case

Haldwani POCSO Act Case हल्द्वानी में पुलिस ने 9 साल की बच्ची के अपहरण के प्रयास के मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - हल्द्वानी पॉक्सो एक्ट केस

09:52 AM, 03 Sep 2024 (IST)

बीमार मां को देखने आई महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश, मुकदमा दर्ज - woman Attempt to rape

Haridwar Laksar Rape Attempt हरिद्वार के लक्सर में एक महिला ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - लक्सर महिला से छेड़छाड़

09:50 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लूटी, स्नेचर्स को पकड़ने गए व्यापारी पर की फायरिंग - Haridwar chain snatching

Bike riding miscreants looted woman's chain In Haridwar हरिद्वार में फिर एक आपराधिक घटना हुई है. इस बार मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन छीन ली गई. वहां मौजूद एक शख्स ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया, तो चेन स्नेचर्स ने उस पर फायर कर दिया. चेन लुटेरों की फायरिंग में वो शख्स बाल-बाल बचा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चेन स्नेचर्स को ढूंढने का प्रयास कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMANS CHAIN SNATCHED IN HARIDWAR

09:31 AM, 03 Sep 2024 (IST)

हरक सिंह रावत बोले- BJP कर रही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, मेरा दोष सिर्फ इतना, अच्छे उद्देश्य के लिए किया काम - ED interrogatories Harak Rawat

ED interrogatories Harak Rawat in Pakhro Case कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी (प्रवर्तन निर्देशालय) ने 12 घंटे पूछताछ की. जिसके बाद हरक सिंह रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HARAK SINGH RAWAT ED INVESTIGATION

09:01 AM, 03 Sep 2024 (IST)

मानसून सीजन में उफनते नाले दे रहे हादसों को न्यौता, कब जागेगा प्रशासन? - Ramnagar Barsaatii Nala

Ramnagar Danger Barsaatii Nala हर साल मानसून सीजन में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. कई बार लोग उफनते नालों को पार करते दिखाई देते हैं, जो उनकी जान पर भारी पड़ जाता है. वहीं हादसों के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - OVERFLOWING DRAIN IN RAMNAGAR

08:27 AM, 03 Sep 2024 (IST)

SDRF उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को 105 अभ्यर्थियों ने किया पास, आपदा के समय बचाएंगे लोगों की जान - Recruitment SDRF Sub Inspector

SDRF Sub Inspector Recruitment उत्तराखंड में एसडीआरएफ में उपनिरीक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शारीरिक नाप तोल परीक्षा में कुल 241 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 105 अभ्यर्थियों ने शारीरिक नाप तोल और दक्षता परीक्षा पास की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - एसडीआरएफ उपनिरीक्षक भर्ती

09:25 AM, 03 Sep 2024 (IST)

पाखरो रेंज घोटाला: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ED ने की 12 घंटे तक पूछताछ, मांगे 50 सवालों के जवाब - Harak Singh ED Interrogation

ED questioned Harak Rawat in Pakhro case उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से सोमवार को ईडी ने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो घोटाला प्रकरण में ईडी ने हरक से 50 सवाल पूछे. जब 12 घंटे की पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ईडी दफ्तर से बाहर निकले तो उनका चेहरा उतरा हुआ दिखाई दिया. हरक सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाते नजर आए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PAKHRO CASE CORBETT TIGER RESERVE
Last Updated : Sep 3, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.