ETV Bharat / state

मूल निवास-सख्त भू-कानून की मांग को लेकर UKD ने निकाली तांडव रैली, कुमाऊं कमिश्नर को दिया ज्ञापन - UKD RALLY HALDWANI

उत्तराखंड में सख्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर UKD ने हल्द्वानी में तांडव रैली निकाली.

Etv Bharat
UKD की तांडव रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

हल्द्वानी: मूल निवास और सख्त भू-कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर शनिवार 21 दिसंबर को उत्तराखंड क्रांति दल ने हल्द्वानी में तांडव रैली निकाली. रैली कुसुमखेड़ा चौराहे से कुमाऊं कमिश्नर कैम्प कार्यालय तक पहुंची. इसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन दिया.

उत्तराखंड क्रांति दल की तांडव रैली 12 बजे कुसुमखेड़ा चौराहे से कमिश्नर कैंप कार्यालय तक निकली गई. तांडव रैली के संयोजक भुवन जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन हुए 24 साल हो चुके हैं. इन 24 सालों में उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भाग पूरी तरह बंजर हो चुके हैं. युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है, जिससे उत्तराखंड की जनता में भारी आक्रोश है.

Haldwani Nainital
हल्द्वानी में UKD ने निकाली तांडव रैली (ETV Bharat)

आयोजकों ने सांस्कृतिक दल के माध्यम से तांडव कार्यक्रम किया. इस दौरान लोगों ने मांग की कि उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू किया जाये. बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल की रैली में नाममात्र लोग ही पहुंचे थे. रैली में किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी.

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भुवन जोशी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है. उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू-माफियाओं ने यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में हिमाचल की तर्ज पर यहां पर भी सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए.

पढ़ें--

हल्द्वानी: मूल निवास और सख्त भू-कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर शनिवार 21 दिसंबर को उत्तराखंड क्रांति दल ने हल्द्वानी में तांडव रैली निकाली. रैली कुसुमखेड़ा चौराहे से कुमाऊं कमिश्नर कैम्प कार्यालय तक पहुंची. इसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन दिया.

उत्तराखंड क्रांति दल की तांडव रैली 12 बजे कुसुमखेड़ा चौराहे से कमिश्नर कैंप कार्यालय तक निकली गई. तांडव रैली के संयोजक भुवन जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन हुए 24 साल हो चुके हैं. इन 24 सालों में उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भाग पूरी तरह बंजर हो चुके हैं. युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है, जिससे उत्तराखंड की जनता में भारी आक्रोश है.

Haldwani Nainital
हल्द्वानी में UKD ने निकाली तांडव रैली (ETV Bharat)

आयोजकों ने सांस्कृतिक दल के माध्यम से तांडव कार्यक्रम किया. इस दौरान लोगों ने मांग की कि उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू किया जाये. बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल की रैली में नाममात्र लोग ही पहुंचे थे. रैली में किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी.

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भुवन जोशी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है. उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू-माफियाओं ने यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में हिमाचल की तर्ज पर यहां पर भी सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.