टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै आज भाजपा में शामिल होने वाले हैं. पीडीएफ कोटे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै आज देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजदगी में बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उनके साथ टिहरी के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल भी देहरादून पहुंचे हैं.
बीजेपी में शामिल होंगे दिनेश धनै: भाजपा में शामिल होने से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश घनै ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा में शामिल हो रहा हूं. मेरे द्वारा किए गए जो भी विकास कार्य अधूरी थे, उनको पूरा करवाने के लिए मेरा प्रयास रहेगा. आज मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा टिहरी जिला अध्यक्ष भाजपा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मेरे जितने समर्थक कार्यकर्ता हैं, वह भाजपा के लिए जी जान से और ईमानदारी से काम करेंगे.
शैलेंद्र रावत भी छोड़ चुके कांग्रेस का साथ: इससे पहले पौड़ी जिले के कद्दावर नेता पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत भी हाथ का साथ छोड़ चुके हैं. शैलेंद्र रावत 28 जनवरी को कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने अनेक समर्थकों के साथ देहरादून बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया था. शैलेन्द्र रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
आप के नेता भी छोड़ चुके पार्टी: 15 जनवरी को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी बड़ा झटका लगा था. तब उत्तराखंड में आप के बड़े नेताओं जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन समेत सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत ने की घर वापसी, समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए जोत सिंह बिष्ट समेत कई बड़े नेता