ETV Bharat / state

उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, कोको रोसे बने राजाजी निदेशक, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - IFS Officers Transfer Uttarakhand - IFS OFFICERS TRANSFER UTTARAKHAND

IFS Officers Transfer Uttarakhand उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबाड़तोड़ तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे समीर सिन्हा भी शामिल हैं. वहीं राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक के तौर पर नई नियुक्ति की गई है.

IFS Officers Transfer Uttarakhand
ट्रांसफर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 9:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब बड़े स्तर पर आईएफएस (IFS) अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 18 आईएफएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया गया है. साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नई जिम्मेदारियों का कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन को सूचित करें. बता दें कि, IFS कोको रोसे को राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले: आईएफएस समीर सिन्हा को प्रमुख वन संरक्षक/ मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अवमुक्त कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंपा परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस रंजन कुमार मिश्रा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंपा परियोजना की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए प्रमुख वन संरक्षक/ मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस कपिल लाल को अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, देहरादून के साथ ही मुख्य वन संरक्षक, पर्यावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईएफएस विवेक पांडे को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तराखंड के साथ ही अपर प्रमुख वन संरक्षक, वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी-

  1. आईएफएस निशांत वर्मा को मुख्य वन संरक्षक, मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन, उत्तराखंड की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षण, वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  2. आईएफएस नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक, पारिस्थितिकी पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है.
  3. आईएफएस मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक/सीईओ, बांस एवं रेशा विकास परिषद की जिम्मेदारी से अवमुक्त कर परियोजना निदेशक, नमामि गंगे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  4. आईएफएस मीनाक्षी जोशी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद मुख्य वन संरक्षक, सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  5. आईएफएस पीके पात्रों को मुख्य वन संरक्षक, पारिस्थितिकी पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम एवं मुख्य वन संरक्षक/सीईओ, बांस एवं रेशा विकास परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  6. आईएफएस राहुल को मुख्य वन संरक्षक, सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, उत्तराखंड की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए मुख्य वन संरक्षक, वन उपयोग, एनटीएफपी और आजीविका की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  7. आईएफएस धीरज पांडे को वन संरक्षक, उत्तरी कुमाऊं वृत्त, अल्मोड़ा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  8. आईएफएस दिगंत नायक को उप वन संरक्षक/ उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए उप वन संरक्षक रामनगर, वन प्रभाग रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही आईएफएस आकाश गंगवार को उप वन संरक्षक, लैंसडाउन और वन विभाग कोटद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस नवीन चंद्र पंत को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी, लैंसडाउन वन प्रभाग, कोटद्वार से अवमुक्त करते हुए प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी, कालागढ़ वन प्रभाग, लैंसडाउन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस तरुण एस को उप वन संरक्षक केदारनाथ, वन विभाग गोपेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस कल्याणी को उप वन संरक्षक केदारनाथ, वन विभाग गोपेश्वर की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है. वहीं, आईएफएस राहुल मिश्रा को उप वन संरक्षक/ उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब बड़े स्तर पर आईएफएस (IFS) अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 18 आईएफएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया गया है. साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नई जिम्मेदारियों का कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन को सूचित करें. बता दें कि, IFS कोको रोसे को राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले: आईएफएस समीर सिन्हा को प्रमुख वन संरक्षक/ मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अवमुक्त कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंपा परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस रंजन कुमार मिश्रा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंपा परियोजना की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए प्रमुख वन संरक्षक/ मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस कपिल लाल को अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, देहरादून के साथ ही मुख्य वन संरक्षक, पर्यावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईएफएस विवेक पांडे को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तराखंड के साथ ही अपर प्रमुख वन संरक्षक, वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण, हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी-

  1. आईएफएस निशांत वर्मा को मुख्य वन संरक्षक, मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन, उत्तराखंड की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षण, वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  2. आईएफएस नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक, पारिस्थितिकी पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है.
  3. आईएफएस मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक/सीईओ, बांस एवं रेशा विकास परिषद की जिम्मेदारी से अवमुक्त कर परियोजना निदेशक, नमामि गंगे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  4. आईएफएस मीनाक्षी जोशी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद मुख्य वन संरक्षक, सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  5. आईएफएस पीके पात्रों को मुख्य वन संरक्षक, पारिस्थितिकी पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम एवं मुख्य वन संरक्षक/सीईओ, बांस एवं रेशा विकास परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  6. आईएफएस राहुल को मुख्य वन संरक्षक, सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, उत्तराखंड की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए मुख्य वन संरक्षक, वन उपयोग, एनटीएफपी और आजीविका की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  7. आईएफएस धीरज पांडे को वन संरक्षक, उत्तरी कुमाऊं वृत्त, अल्मोड़ा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  8. आईएफएस दिगंत नायक को उप वन संरक्षक/ उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए उप वन संरक्षक रामनगर, वन प्रभाग रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही आईएफएस आकाश गंगवार को उप वन संरक्षक, लैंसडाउन और वन विभाग कोटद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस नवीन चंद्र पंत को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी, लैंसडाउन वन प्रभाग, कोटद्वार से अवमुक्त करते हुए प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी, कालागढ़ वन प्रभाग, लैंसडाउन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस तरुण एस को उप वन संरक्षक केदारनाथ, वन विभाग गोपेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएफएस कल्याणी को उप वन संरक्षक केदारनाथ, वन विभाग गोपेश्वर की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया है. वहीं, आईएफएस राहुल मिश्रा को उप वन संरक्षक/ उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 24, 2024, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.