देहरादूनः उत्तराखंड के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों को वेतन न मिलने से जुड़ी समस्या का समाधान कर दिया गया है. शासन ने इसके लिए अब 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. यह धनराशि राज्य के आकस्मिकता निधि से जारी की गई है. अब उम्मीद है कि होली से पहले इन शिक्षकों को वेतन मिल सकेगा. दरअसल, अशासकीय महाविद्यालयों में पिछले 2 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में होली के त्योहार से पहले इन शिक्षकों ने वेतन दिए जाने की गुहार लगाई थी.
वहीं, इस मामले पर शासन ने बजट जारी करने का फैसला लिया और इन शिक्षकों के वेतन को जारी करने का आदेश भी कर दिया है. हालांकि, राज्य में दूसरे कई विभागों में भी इस तरह की समस्या बनी हुई है. उपनल और आउटसोर्स कर्मियों को भी इसी तरह कुछ महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर विभिन्न स्तर पर कर्मचारी संगठन मांग रखते रहे हैं.
दो से तीन माह से वेतन का इंतजार: इसी तरह अशासकीय महाविद्यालय में भी शिक्षक अपने रुके हुए वेतन को लेकर सरकार के सामने नाराजगी जाहिर कर चुके थे. इसी को देखते हुए शासन में उच्च शिक्षा सचिव ने वेतन के लिए बजट जारी करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के होने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है और अब जल्द ही उन्हें रुका हुआ वेतन मिल सकेगा. इनमें कई ऐसे शिक्षक हैं जिनको दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है. जबकि कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो 3 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीमांत जिले में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, 183 स्कूल हुए बंद, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर?