देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. एसएस संधू (सुखबीर सिंह संधू) का चयन देश के चुनाव आयुक्त के तौर पर किया गया है. आज 15 मार्च को ही उन्होंने चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली. एसएस संधू वैसे तो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले है, लेकिन वो उत्तराखंड कैडर पूर्व आईएसएस अधिकारी है. बीते साल 31 दिसंबर 2023 को ही सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव से पद से रिटायर्ड हुए है.
सुखबीर सिंह संधू को जानिए: सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सुखबीर सिंह संधू ने साल 2021 में उत्तराखंड के 17वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था, जो हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं. हालांकि, उनका कार्यकाल जुलाई में हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था. इससे पहले एसएस संधू एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद भी संभाल संभाल चुके हैं.
तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में होती है पहचान: काम करने में तेज-तर्रार माने-जाने वाले संधू के पास लंबा अनुभव है. संधू केंद्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार में अहम पदों पर रह चुके हैं. इस दौरान चर्चाओं में ये भी रहा था कि सुखबीर सिंह संधू उन ब्यूरोक्रेट्स में शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री की गुड लिस्ट में हैं. तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भी सचिव रह चुके हैं सुखबीर सिंह संधू.
इसके अलावा उत्तराखंड में भी एसएस संधू पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव भी रहे हैं. संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं. उत्तराखंड में मुख्य सचिव पद पर रहते हुए एसएस संधू ने सरकारी कार्यों में डिजिटाइजेशन को प्रमुखता दी. इसके अलावा बदरीनाथ केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर भी उनका फोकस रहा. ब्यूरोक्रेसी को जवाबदेह बनाने में भी एसएस संधू ने बेहद अहम रोल अदा किया.
कौन हैं सुखबीर सिंह संधू?
- सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं.
- एसएस संधू एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
- साल 2019 में उन्हें एनएचडीए यानी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था.
- सुखबीर सिंह संधू साल 2021 में उत्तराखंड के 17वें मुख्य सचिव बने.
- एसएस संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं.
- काम करने में तेज तर्रार माने जाने वाले एसएस संधू के पास काफी अनुभव है.
- केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व पंजाब सरकार में एसएस संधू अहम पदों पर रह चुके हैं.
- तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सचिव भी रह चुके हैं.
- उत्तराखंड में लौटने के बाद भुवन चंद्र खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के भी प्रमुख सचिव रहे.
- एसएस संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं.
- एसएस संधू 6 साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.
- एसएस संधू ने अमृतसर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की.
- इसके अलावा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से इतिहास में मास्टर डिग्री की. साथ ही संधू ने विधि स्नातक भी की है.
ये भी पढ़ें-