ETV Bharat / state

वन विभाग में बंपर तबादले, डिप्टी रेंजर और दारोगा इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट - Transfer In Forest Department

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 7:22 PM IST

Transfer In Forest Department उत्तराखंड वन मुख्यालय के स्तर पर बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. वन विभाग में हुए बंपर तबादलों में डिप्टी रेंजर, वन दारोगा और वन आरक्षियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक समेत समूह 'घ' के पदों पर स्थानांतरण हुए हैं.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (FILE PHOTO ETV Bharat)

देहरादूनः वन विभाग में मानव संसाधन की जिम्मेदारी देख रहे असिस्टेंट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (APCCF) निशांत वर्मा ने वन कर्मियों के स्थानांतरण से जुड़ी सूची जारी कर दी है. इसमें फील्ड स्टाफ से लेकर दफ्तरों में तैनात कर्मियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है. जारी की गई सूची में मुख्य तौर पर वन आरक्षियों को बड़े स्तर पर बदला गया है. इसके अलावा कई डिप्टी रेंजर और वन दारोगा भी सूची में शामिल हैं.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

वन विभाग में 96 वन आरक्षियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 42 वन आरक्षियों को स्वेच्छा के आधार पर, 31 वन आरक्षियों को प्रतिस्थानी की उपलब्धता के आधार पर, 22 वन आरक्षियों को पारस्परिक स्थानांतरण के आधार पर तैनाती दी गई है. एक वन आरक्षी को अनुरोध पत्र के क्रम में एक वर्ष के लिए अपर यमुना वन प्रभाग में संबद्ध किया गया है.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

इनकी जिम्मेदारी में बदलाव: डिप्टी रेंजर में नरेंद्र राम, महेंद्र गिरी, मदन सिंह नेगी, डब्बल सिंह खाती, सतेश्वर प्रसाद, नीतीश तिवारी की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 21 वन दारोगा के भी तबादले किए गए हैं.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

चौकीदार और माली का भी ट्रांसफर: कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, दीपक बिष्ट का स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के भी तबादले किए गए हैं. जबकि मानचित्रकार प्रदीप सिंह और सर्वेयर पुष्कर पंवार का भी तबादला हुआ है. तबादला सूची में अर्दली, चौकीदार और माली के भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़ेंः वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, गढ़वाल सर्किल में वन दरोगा और डिप्टी रेंजर्स का ट्रांसफर

ये भी पढ़ेंः सालों से एक ही जगह जमे वन कर्मियों का किया गया ट्रांसफर, शिवालिक सर्कल में हुए धुआंधार तबादले

देहरादूनः वन विभाग में मानव संसाधन की जिम्मेदारी देख रहे असिस्टेंट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (APCCF) निशांत वर्मा ने वन कर्मियों के स्थानांतरण से जुड़ी सूची जारी कर दी है. इसमें फील्ड स्टाफ से लेकर दफ्तरों में तैनात कर्मियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है. जारी की गई सूची में मुख्य तौर पर वन आरक्षियों को बड़े स्तर पर बदला गया है. इसके अलावा कई डिप्टी रेंजर और वन दारोगा भी सूची में शामिल हैं.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

वन विभाग में 96 वन आरक्षियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 42 वन आरक्षियों को स्वेच्छा के आधार पर, 31 वन आरक्षियों को प्रतिस्थानी की उपलब्धता के आधार पर, 22 वन आरक्षियों को पारस्परिक स्थानांतरण के आधार पर तैनाती दी गई है. एक वन आरक्षी को अनुरोध पत्र के क्रम में एक वर्ष के लिए अपर यमुना वन प्रभाग में संबद्ध किया गया है.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

इनकी जिम्मेदारी में बदलाव: डिप्टी रेंजर में नरेंद्र राम, महेंद्र गिरी, मदन सिंह नेगी, डब्बल सिंह खाती, सतेश्वर प्रसाद, नीतीश तिवारी की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 21 वन दारोगा के भी तबादले किए गए हैं.

Transfer In Forest Department
वन विभाग में बंपर तबादले (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

चौकीदार और माली का भी ट्रांसफर: कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, दीपक बिष्ट का स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के भी तबादले किए गए हैं. जबकि मानचित्रकार प्रदीप सिंह और सर्वेयर पुष्कर पंवार का भी तबादला हुआ है. तबादला सूची में अर्दली, चौकीदार और माली के भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़ेंः वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, गढ़वाल सर्किल में वन दरोगा और डिप्टी रेंजर्स का ट्रांसफर

ये भी पढ़ेंः सालों से एक ही जगह जमे वन कर्मियों का किया गया ट्रांसफर, शिवालिक सर्कल में हुए धुआंधार तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.