ETV Bharat / state

तिरुपति प्रसादम विवाद के बाद एक्शन में FDA, उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, जानें सैंपल फेल होने पर क्या होता है कार्रवाई - Food Department Raids

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 3:32 PM IST

Food Department Raids, Food department raids in Uttarakhand: उत्तराखंड में खाद्य पदार्थों के मिलावटी मामले पर एफडीए (Food and Drugs Administration) ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. इसके लिए टीम गठित की गई है. ये टीम घी, दूध और मक्खन से बने खाद्य पदार्थों की प्रॉपर तरीके से जांच कर रही है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन में बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों पर भी नजर बनाए हुए है.

Food department raids in Uttarakhand
तिरुपति प्रसादम विवाद के बाद एक्शन में एफडीए (ETV BHARAT)

देहरादून: तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाला लड्डू के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत खासकर मिठाई की दुकानों में बनाए जा रहे लड्डू, तमाम कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे घी और मक्खन की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद उत्तराखंड खाद्य संरक्षण विभाग भी अलर्ट हो गया. ऐसे में में फूड इंस्पेक्टर, प्रदेश भर में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर लड्डू के सैंपल, तमाम कंपनियों की बाजारों में बिक रही घी और मक्खन के सैंपल ले रहे हैं.

खाद्य विभाग ने गठित की टीम, तेज हुई छापेमारी: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एफडीए के अपर आयुक्त ताजबेर सिंह ने कहा-

खाद्य पदार्थों के लिए टीम गठित की गई है. ये टीम घी, मिल्क और मक्खन से बने खाद्य पदार्थों की जांच प्रॉपर तरीके से कर रही है. उन्होंने कहा लड्डू के साथ ही अन्य मिठाइयों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. कुछ दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिसके चलते अन्य राज्यों से भी खाद्य पदार्थों की सप्लाई होती है. इसके लिए टीम गठित की गई है, जो इन सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं.

त्योहारी सीजन से पहले एक्शन में खाद्य विभाग: उन्होंने बताया कि, सभी खाद्य इंस्पेक्टर को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सैंपल एकत्र करने की कार्रवाई करें. ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जो त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही लोगों की शिकायतों के आधार पर भी जांच की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के किचन में भी चेकिंग की जा रही है.

तिरुपति प्रसादम विवाद के बाद एक्शन में एफडीए (ETV BHARAT)

चारधाम यात्रा मार्गों पर हो रही छापेमारी: बता दें कि, उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान एफडीए की ओर से वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया था. तब चारधाम यात्रा मार्गो पर मौजूद होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ सफाई व्यवस्था को जांचा गया था, लेकिन कुछ समय बाद यह छापेमारी की कार्रवाई सुस्त पड़ गई. इस सवाल पर अपर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में रेगुलर बेसिस पर अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में जांच की कार्रवाई की गई है. टीम को जांच के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भी भेजा गया है.

उत्तराखंड में मात्र एक टेस्टिंग लैब: वहीं, एफडीए की ओर से लिए गए खाद्य सेंपलों की टेस्टिंग के लिए लैब भेजा जाता है. उत्तराखंड में फिलहाल एक ही टेस्टिंग लैब है जो रुद्रपुर में स्थित है. यहीं पूरे प्रदेश भर से आए खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच की जाती है. रुद्रपुर में साल 2010 में राज्य खाद एवं औषधि विश्लेषणशाला की स्थापना की गई थी. करीब 8 सालों तक ये लैब बिना एनएबीएल सर्टिफिकेशन के ही संचालित होती रही. इसके बाद साल 2018 में लैब को दुग्ध पदार्थ की जांच के लिए एनएबीएल (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) सर्टिफिकेट दिया गया. इसके बाद साल 2023 में लैब को तेल वास दलों और मसाले की जांच के लिए एनएबीएल सर्टिफिकेट दिया गया. इस लैब की जांच क्षमता सालाना 3000 सैंपल्स की है.

सैंपल रिपोर्ट आने में लग जाते हैं महीनों: सैंपलों की जांच रिपोर्ट 14 दिन में देने का नियम है, लेकिन सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने में कई बार इससे अधिक वक्त लग जाता है. ऐसे में भले ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी प्रदेश भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर मिठाइयों और घी का सैंपल ले रहे हो, लेकिन जब तक सैंपल का टेस्ट रिपोर्ट आता है तब तक मिठाइयों और घी का इस्तेमाल हो चुका होता है. आम तौर पर खाद्य पदार्थों से संबंधित जो भी सैंपल लिए जाते हैं, उन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन महीने का वक्त लग जाता है. जिसके चलते न सिर्फ मिलावटखोरों को खुली छूट मिल जाती है बल्कि सैंपल जांच रिपोर्ट आने तक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो चुका होता है.

इस गंभीर सवाल पर अपर आयुक्त ताजबेर सिंह ने कहा कि,

पहले इस तरह की समस्याएं देखी जा रही थीं लेकिन आज के समय में अच्छी लैब मौजूद है. जब सैंपल एकत्र किया जाता है अगर उस दौरान खाद्य पदार्थ की क्वालिटी ठीक लगती है तो सिर्फ सैंपल लेकर उसकी टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया जाता है, जिसकी रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लगता है. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. लेकिन अगर सैंपलिंग के दौरान ही खाद्य पदार्थ से गंध आना या फिर फंगस लगा दिखाई देता है तो फिर तत्काल प्रभाव से उस खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया जाता है, साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया जाता है. ऐसे सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगवाई जाती है. इनकी रिपोर्ट लगभग 5 से 7 दिन में आ जाती है. अगर खाद्य पदार्थ का सैंपल फेल होता है तो फिर संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है. अगर खाद्य पदार्थ की क्वालिटी सबस्टैंडर्ड पाई जाती है तो फिर दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाती है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच जानें उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ता है कौन सा प्रसाद? - Prasad of temples of Uttarakhand

देहरादून: तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाला लड्डू के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत खासकर मिठाई की दुकानों में बनाए जा रहे लड्डू, तमाम कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे घी और मक्खन की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद उत्तराखंड खाद्य संरक्षण विभाग भी अलर्ट हो गया. ऐसे में में फूड इंस्पेक्टर, प्रदेश भर में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर लड्डू के सैंपल, तमाम कंपनियों की बाजारों में बिक रही घी और मक्खन के सैंपल ले रहे हैं.

खाद्य विभाग ने गठित की टीम, तेज हुई छापेमारी: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एफडीए के अपर आयुक्त ताजबेर सिंह ने कहा-

खाद्य पदार्थों के लिए टीम गठित की गई है. ये टीम घी, मिल्क और मक्खन से बने खाद्य पदार्थों की जांच प्रॉपर तरीके से कर रही है. उन्होंने कहा लड्डू के साथ ही अन्य मिठाइयों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. कुछ दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिसके चलते अन्य राज्यों से भी खाद्य पदार्थों की सप्लाई होती है. इसके लिए टीम गठित की गई है, जो इन सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं.

त्योहारी सीजन से पहले एक्शन में खाद्य विभाग: उन्होंने बताया कि, सभी खाद्य इंस्पेक्टर को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सैंपल एकत्र करने की कार्रवाई करें. ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जो त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही लोगों की शिकायतों के आधार पर भी जांच की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के किचन में भी चेकिंग की जा रही है.

तिरुपति प्रसादम विवाद के बाद एक्शन में एफडीए (ETV BHARAT)

चारधाम यात्रा मार्गों पर हो रही छापेमारी: बता दें कि, उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान एफडीए की ओर से वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया था. तब चारधाम यात्रा मार्गो पर मौजूद होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ सफाई व्यवस्था को जांचा गया था, लेकिन कुछ समय बाद यह छापेमारी की कार्रवाई सुस्त पड़ गई. इस सवाल पर अपर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में रेगुलर बेसिस पर अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी में जांच की कार्रवाई की गई है. टीम को जांच के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भी भेजा गया है.

उत्तराखंड में मात्र एक टेस्टिंग लैब: वहीं, एफडीए की ओर से लिए गए खाद्य सेंपलों की टेस्टिंग के लिए लैब भेजा जाता है. उत्तराखंड में फिलहाल एक ही टेस्टिंग लैब है जो रुद्रपुर में स्थित है. यहीं पूरे प्रदेश भर से आए खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच की जाती है. रुद्रपुर में साल 2010 में राज्य खाद एवं औषधि विश्लेषणशाला की स्थापना की गई थी. करीब 8 सालों तक ये लैब बिना एनएबीएल सर्टिफिकेशन के ही संचालित होती रही. इसके बाद साल 2018 में लैब को दुग्ध पदार्थ की जांच के लिए एनएबीएल (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) सर्टिफिकेट दिया गया. इसके बाद साल 2023 में लैब को तेल वास दलों और मसाले की जांच के लिए एनएबीएल सर्टिफिकेट दिया गया. इस लैब की जांच क्षमता सालाना 3000 सैंपल्स की है.

सैंपल रिपोर्ट आने में लग जाते हैं महीनों: सैंपलों की जांच रिपोर्ट 14 दिन में देने का नियम है, लेकिन सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने में कई बार इससे अधिक वक्त लग जाता है. ऐसे में भले ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी प्रदेश भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर मिठाइयों और घी का सैंपल ले रहे हो, लेकिन जब तक सैंपल का टेस्ट रिपोर्ट आता है तब तक मिठाइयों और घी का इस्तेमाल हो चुका होता है. आम तौर पर खाद्य पदार्थों से संबंधित जो भी सैंपल लिए जाते हैं, उन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन महीने का वक्त लग जाता है. जिसके चलते न सिर्फ मिलावटखोरों को खुली छूट मिल जाती है बल्कि सैंपल जांच रिपोर्ट आने तक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो चुका होता है.

इस गंभीर सवाल पर अपर आयुक्त ताजबेर सिंह ने कहा कि,

पहले इस तरह की समस्याएं देखी जा रही थीं लेकिन आज के समय में अच्छी लैब मौजूद है. जब सैंपल एकत्र किया जाता है अगर उस दौरान खाद्य पदार्थ की क्वालिटी ठीक लगती है तो सिर्फ सैंपल लेकर उसकी टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया जाता है, जिसकी रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लगता है. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. लेकिन अगर सैंपलिंग के दौरान ही खाद्य पदार्थ से गंध आना या फिर फंगस लगा दिखाई देता है तो फिर तत्काल प्रभाव से उस खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया जाता है, साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया जाता है. ऐसे सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगवाई जाती है. इनकी रिपोर्ट लगभग 5 से 7 दिन में आ जाती है. अगर खाद्य पदार्थ का सैंपल फेल होता है तो फिर संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है. अगर खाद्य पदार्थ की क्वालिटी सबस्टैंडर्ड पाई जाती है तो फिर दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाती है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच जानें उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ता है कौन सा प्रसाद? - Prasad of temples of Uttarakhand

Last Updated : Sep 26, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.