ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने अब तक 1501 बेसिक शिक्षकों का किया चयन, जल्द 1400 से ज्यादा पदों पर होगी काउंसलिंग - Uttarakhand Education Department - UTTARAKHAND EDUCATION DEPARTMENT

प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. राज्य में अब तक शिक्षा विभाग द्वारा 1501 बेसिक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है, जबकि जल्द ही 1400 से ज्यादा खाली पदों पर भी काउंसलिंग करने की तैयारी की जा रही है.

Education Minister Dhan Singh Rawat
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 10:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में राज्य में करीब 1501 शिक्षकों का भी चयन किया जा चुका है. खास बात यह है कि अगले चरण में अब 1405 शिक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग की जाएगी. राज्य में दो चरणों के तहत अब तक बेसिक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है, जबकि तीसरे और चौथे चरण में बाकी शिक्षकों का काउंसलिंग के जरिए चयन होना है.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन अब तक किया जा चुका है. पहले चरण की काउंसलिंग में 473, दूसरे चरण की काउंसलिंग में 1028 शिक्षकों का चयन किया गया है.

पौड़ी जिले में 179, चमोली में 285, रुद्रप्रयाग में 38, टिहरी में 135, उत्तरकाशी में 57, देहरादून में 26, हरिद्वार में 97, नैनीताल में 95, अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 68 चंपावत में 11 पिथौरागढ़ में 164 और उधम सिंह नगर में 304 बेसिक शिक्षक चयनित किए गए हैं.

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में बेसिक शिक्षकों के कुल 2906 पदों पर विज्ञप्ति निकाली थी, जिसके लिए राज्य भर से 26000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग में केवल 50% अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया है, इसलिए तीसरे और चौथे चरण की काउंसलिंग भी जल्द कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में राज्य में करीब 1501 शिक्षकों का भी चयन किया जा चुका है. खास बात यह है कि अगले चरण में अब 1405 शिक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग की जाएगी. राज्य में दो चरणों के तहत अब तक बेसिक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है, जबकि तीसरे और चौथे चरण में बाकी शिक्षकों का काउंसलिंग के जरिए चयन होना है.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन अब तक किया जा चुका है. पहले चरण की काउंसलिंग में 473, दूसरे चरण की काउंसलिंग में 1028 शिक्षकों का चयन किया गया है.

पौड़ी जिले में 179, चमोली में 285, रुद्रप्रयाग में 38, टिहरी में 135, उत्तरकाशी में 57, देहरादून में 26, हरिद्वार में 97, नैनीताल में 95, अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 68 चंपावत में 11 पिथौरागढ़ में 164 और उधम सिंह नगर में 304 बेसिक शिक्षक चयनित किए गए हैं.

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में बेसिक शिक्षकों के कुल 2906 पदों पर विज्ञप्ति निकाली थी, जिसके लिए राज्य भर से 26000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग में केवल 50% अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया है, इसलिए तीसरे और चौथे चरण की काउंसलिंग भी जल्द कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.