ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर DGP अभिनव कुमार, गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Abhinav Kumar met Amit Shah - ABHINAV KUMAR MET AMIT SHAH

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar, Abhinav Kumar met Amit Shah उत्तराखंड DGP अभिनव कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. आज DGP अभिनव कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी चिंता जाहिर की है. गृहमंत्री ने इसके लिए बाकायदा उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार को निर्देश दिये.

Etv Bharat
दिल्ली दौरे पर DGP अभिनव कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 10:51 PM IST

देहरादून: दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने डीजीपी अभिनव कुमार से वनों की आग से जुड़ी जानकारी पर चर्चा की. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को निर्देश देते हुए वनों की आज के मामले में पुलिस की भी सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा.

फायर सीजन के दौरान उत्तराखंड के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. पिछले दिनों बिनसर वन्य जीव अभ्यारण में वनाग्नि बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. उसके बाद से ही भारत सरकार भी इस मामले पर सक्रिय दिखाई दे रही है.

गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बधाई दी. वहीं पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भी केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए के लिए गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. खबर यह है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्र में राज्य द्वारा सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी इस दौरान बातचीत हुई. हालांकि इससे इतर भी कुछ मामलों पर चर्चा किए जाने की भी खबर है. जिसमें राज्य के लिए केंद्र से जरूरतो के अलावा सर्विस मैटर से जुड़े मामले भी शामिल हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में 460 जलस्रोतों पर मंडरा रहा संकट, दून शिखर फॉल का भी बिगड़ रहा मिजाज - Shikhar Fall Ground Report

देहरादून: दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने डीजीपी अभिनव कुमार से वनों की आग से जुड़ी जानकारी पर चर्चा की. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को निर्देश देते हुए वनों की आज के मामले में पुलिस की भी सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा.

फायर सीजन के दौरान उत्तराखंड के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. पिछले दिनों बिनसर वन्य जीव अभ्यारण में वनाग्नि बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. उसके बाद से ही भारत सरकार भी इस मामले पर सक्रिय दिखाई दे रही है.

गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बधाई दी. वहीं पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भी केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए के लिए गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. खबर यह है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्र में राज्य द्वारा सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी इस दौरान बातचीत हुई. हालांकि इससे इतर भी कुछ मामलों पर चर्चा किए जाने की भी खबर है. जिसमें राज्य के लिए केंद्र से जरूरतो के अलावा सर्विस मैटर से जुड़े मामले भी शामिल हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में 460 जलस्रोतों पर मंडरा रहा संकट, दून शिखर फॉल का भी बिगड़ रहा मिजाज - Shikhar Fall Ground Report

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.