ETV Bharat / state

अन्याय के विरुद्ध NSUI की न्याय यात्रा, शुरू की युवाओं को जोड़ने की मुहिम, हुआ चुनावी शंखनाद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 8:51 PM IST

एनएसयूआई की अन्याय के विरुद्ध न्याय यात्रा जय जवान शुरू की है. इसके जरिये एनएसयूआई ने चुनाव के लिए युवाओं को जोड़ने की मुहिम शुरू की है. इसके साथ ही दूसरे मुद्दों पर भी युवाओं से बात की जाएगी.

Etv Bharat
अन्याय के विरुद्ध NSUI की न्याय यात्रा
अन्याय के विरुद्ध NSUI की न्याय यात्रा

अल्मोड़ा: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में अन्याय के विरुद्ध न्याय की यात्रा शुरू की गई है. इसके तहत एनएसयूआई आगामी लोक सभा चुनाव के लिए युवाओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा भाजपा की डबल इंजन को सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है. वर्ष 2019-2022 के बीच सेना के लिए चयनित हुए करीब डेढ़ लाख युवाओं को अभी तक नियुक्ति नहीं दी है. उन युवाओं को तत्काल नियुक्ति मिले. स्थाई सेना भर्ती की बहाली कर अग्निवीर योजना को तत्काल निरस्त किया जाए.

उन्होंने कहा वर्तमान अग्निवीरों का स्थाई प्रबंध हो इसके लिए इस अभियान को कांग्रेस के सभी घटक दल चलाएंगे. प्रदेश के हर युवा को अपने एप के माध्यम से जोड़ेंगे. देश में राहुल गांधी न्याय यात्रा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए कर रहे हैं. प्रदेश में एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रत्येक युवाओं के पास जाकर उनको अपने साथ जोड़ेंगे. गोपाल भट्ट ने कहा एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड के हर जिले में युवाओं, छात्रों के बीच जाकर जय जवान मुहिम से युवाओं को जोड़ा जाएगा. युवाओं के हित के लिए न्याय की आवाज को बुलंद किया जाएगा.

डबल इंजन की मोदी सरकार की जुमलेबाजी व हकीकत युवा व आम जनता अब समझ रही है. दो करोड़ नौकरी का वादा 15 लाख रुपए खाते में देने का वादा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कुछ भी पूरा नहीं हुआ. लगातार बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान है. महंगाई चरम पर है. एक के बाद एक भर्ती घोटाले शिक्षा स्वास्थ्य सभी सरकारी नौकरियों का निजीकरण व व्यवसायीकरण हो रहा है. इसमें सेना को भी नही छोड़ा गया है. इसलिए युवाओं से छात्राओं से अपने हक की आवाज उठाने के लिए अपील की जा रही है.

अन्याय के विरुद्ध NSUI की न्याय यात्रा

अल्मोड़ा: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में अन्याय के विरुद्ध न्याय की यात्रा शुरू की गई है. इसके तहत एनएसयूआई आगामी लोक सभा चुनाव के लिए युवाओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा भाजपा की डबल इंजन को सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है. वर्ष 2019-2022 के बीच सेना के लिए चयनित हुए करीब डेढ़ लाख युवाओं को अभी तक नियुक्ति नहीं दी है. उन युवाओं को तत्काल नियुक्ति मिले. स्थाई सेना भर्ती की बहाली कर अग्निवीर योजना को तत्काल निरस्त किया जाए.

उन्होंने कहा वर्तमान अग्निवीरों का स्थाई प्रबंध हो इसके लिए इस अभियान को कांग्रेस के सभी घटक दल चलाएंगे. प्रदेश के हर युवा को अपने एप के माध्यम से जोड़ेंगे. देश में राहुल गांधी न्याय यात्रा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए कर रहे हैं. प्रदेश में एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रत्येक युवाओं के पास जाकर उनको अपने साथ जोड़ेंगे. गोपाल भट्ट ने कहा एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड के हर जिले में युवाओं, छात्रों के बीच जाकर जय जवान मुहिम से युवाओं को जोड़ा जाएगा. युवाओं के हित के लिए न्याय की आवाज को बुलंद किया जाएगा.

डबल इंजन की मोदी सरकार की जुमलेबाजी व हकीकत युवा व आम जनता अब समझ रही है. दो करोड़ नौकरी का वादा 15 लाख रुपए खाते में देने का वादा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कुछ भी पूरा नहीं हुआ. लगातार बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान है. महंगाई चरम पर है. एक के बाद एक भर्ती घोटाले शिक्षा स्वास्थ्य सभी सरकारी नौकरियों का निजीकरण व व्यवसायीकरण हो रहा है. इसमें सेना को भी नही छोड़ा गया है. इसलिए युवाओं से छात्राओं से अपने हक की आवाज उठाने के लिए अपील की जा रही है.

Last Updated : Feb 5, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.