ETV Bharat / state

धामी कैबिनेट के अयोध्या दौरे पर करन माहरा ने कसा तंजा, कहा- विकास पर ध्यान देने की आए सद्बुद्धि - धामी कैबिनेट अयोध्या दौरा

Karan Mahara Target on Dhami Cabinet उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन किए. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तंज कसते हुए कहा कि धामी सरकार को उत्तराखंड के विकास पर ध्यान देने की भी सद्बुद्धि आए.

Karan Mahara Target on CM Dhami
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 5:26 PM IST

धामी कैबिनेट के अयोध्या दौरे पर करन माहरा ने कसा तंजा

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी मंत्रिमंडल के अयोध्या दौरे पर तंज कसा है. करन माहरा ने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धामी सरकार को राज्य के विकास पर ध्यान देने की सद्बुद्धि आए. उन्हें सद्बुद्धि इसलिए आए कि वो उत्तराखंड के हितों और यहां के विकास पर भी ध्यान दें. वहीं, करन माहरा ने उत्तराखंड के गांवों और घरों के मंदिरों, देवी के थान, इष्ट देवी और देवताओं पर भी ध्यान देने की अपील की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम पीढ़ियों से रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्म दिन के रूप में मनाते आ रहे हैं. इसके अलावा वनवास से भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में दीपावली बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह परंपरा आज से नहीं बल्कि, कई सदियों से चली रही है, लेकिन अब नए तरह का ट्रेंड चलाया गया है. जिसे लोग भली भांति समझते हैं.

मंदिर का मुद्दा घूमा रही बीजेपी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का मुद्दा उठाने में लगी हुई है, लेकिन ईश्वर सब जगह हैं. उन्होंने कहा कि प्रभु राम को प्रधानमंत्री नहीं लेकर आए हैं, बल्कि प्रभु राम तब से हैं, जब से यह धरती है.

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, क्योंकि उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अंकिता भंडारी हत्याकांड, यूकेएसएसएससी पेपर लीक, पटवारी पेपर लीक, बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों की लोग प्रदेश में व्यापक चर्चाएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

धामी कैबिनेट के अयोध्या दौरे पर करन माहरा ने कसा तंजा

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी मंत्रिमंडल के अयोध्या दौरे पर तंज कसा है. करन माहरा ने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धामी सरकार को राज्य के विकास पर ध्यान देने की सद्बुद्धि आए. उन्हें सद्बुद्धि इसलिए आए कि वो उत्तराखंड के हितों और यहां के विकास पर भी ध्यान दें. वहीं, करन माहरा ने उत्तराखंड के गांवों और घरों के मंदिरों, देवी के थान, इष्ट देवी और देवताओं पर भी ध्यान देने की अपील की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम पीढ़ियों से रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्म दिन के रूप में मनाते आ रहे हैं. इसके अलावा वनवास से भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में दीपावली बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह परंपरा आज से नहीं बल्कि, कई सदियों से चली रही है, लेकिन अब नए तरह का ट्रेंड चलाया गया है. जिसे लोग भली भांति समझते हैं.

मंदिर का मुद्दा घूमा रही बीजेपी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का मुद्दा उठाने में लगी हुई है, लेकिन ईश्वर सब जगह हैं. उन्होंने कहा कि प्रभु राम को प्रधानमंत्री नहीं लेकर आए हैं, बल्कि प्रभु राम तब से हैं, जब से यह धरती है.

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, क्योंकि उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अंकिता भंडारी हत्याकांड, यूकेएसएसएससी पेपर लीक, पटवारी पेपर लीक, बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों की लोग प्रदेश में व्यापक चर्चाएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 20, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.