ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से चार दिन पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी से दिया इस्तीफा - Pradeep Tiwari

Resignation of Uttarakhand Congress General Secretary Pradeep Tiwari उत्तराखंड में कांग्रेस को लग रहे झटके रुक नहीं रहे हैं. अब पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी करके निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के महासचिव का पद और पार्टी छोड़ने की घोषणा की है.

Pradeep Tiwari
प्रदीप तिवाड़ी इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 9:47 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर ये झटका कांग्रेस को बहुत भारी पड़ सकता है. कांग्रेस के एक और सिपाही ने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ दी है. उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है.

प्रदीप तिवाड़ी के इस्तीफे से पौड़ी गढवाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महसचिव प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी कर इस बात की तस्दीक की है कि वे निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. बकौल प्रदीप तिवाड़ी वो पिछले 22 सालों से कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. वे हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं.

प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे भी नगर पालिका श्रीनगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं. नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं. अब जब उनके पति ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है तो इससे कांग्रेस में हलचल मच गई है.

गौरतलब है कि सोमवार को श्रीनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा में भी पूनम तिवाड़ी शामिल हुई थीं. रैली में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अचानक हुए इस उलटफेर में उनके और उनके पति के भाजपा में जाने की चर्चाएं भी तेज हो गयी हैं. साथ में उनके समर्थक भी भाजपा के कुनबे में शामिल हो सकते हैं. इस खबर को लेकर श्रीनगर में कयासों का बाजार गर्म है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने कहा कि वे जल्द श्रीनगर के हितों और विकास को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार और उनके समर्थक उनके इस फैसले के साथ खड़े हैं. उन्होंने ये जवाब तब दिया जब ईटीवी भारत संवाददाता द्वारा उनसे भाजपा जॉइन करने के सम्बंध में प्रश्न पूछा गया था.
ये भी पढ़ें:

  1. ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ ज्वाइन की बीजेपी, अनिल बलूनी ने दिलाई सदस्यता
  2. हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन
  3. हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
  4. कांग्रेस ने बनाया मंत्री, विधायक, स्टार प्रचार में भी किया शामिल, फिर भी बीजेपी के हो गये अग्रवाल
  5. उत्तराखंड में कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग, 10 दिन में 7 ने छोड़ी पार्टी, 4 ने ज्वाइन की बीजेपी, देखिये लिस्ट
  6. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई

श्रीनगर: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर ये झटका कांग्रेस को बहुत भारी पड़ सकता है. कांग्रेस के एक और सिपाही ने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ दी है. उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है.

प्रदीप तिवाड़ी के इस्तीफे से पौड़ी गढवाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महसचिव प्रदीप तिवाड़ी ने एक पत्र जारी कर इस बात की तस्दीक की है कि वे निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. बकौल प्रदीप तिवाड़ी वो पिछले 22 सालों से कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. वे हरीश रावत, गणेश गोदियाल के करीबी लोगों में गिने जाते रहे हैं.

प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे भी नगर पालिका श्रीनगर की पहली महिला नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं. नगर निगम बनने के बाद से ही वो नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारों में गिनी जाती रही हैं. अब जब उनके पति ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है तो इससे कांग्रेस में हलचल मच गई है.

गौरतलब है कि सोमवार को श्रीनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा में भी पूनम तिवाड़ी शामिल हुई थीं. रैली में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अचानक हुए इस उलटफेर में उनके और उनके पति के भाजपा में जाने की चर्चाएं भी तेज हो गयी हैं. साथ में उनके समर्थक भी भाजपा के कुनबे में शामिल हो सकते हैं. इस खबर को लेकर श्रीनगर में कयासों का बाजार गर्म है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने कहा कि वे जल्द श्रीनगर के हितों और विकास को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार और उनके समर्थक उनके इस फैसले के साथ खड़े हैं. उन्होंने ये जवाब तब दिया जब ईटीवी भारत संवाददाता द्वारा उनसे भाजपा जॉइन करने के सम्बंध में प्रश्न पूछा गया था.
ये भी पढ़ें:

  1. ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ ज्वाइन की बीजेपी, अनिल बलूनी ने दिलाई सदस्यता
  2. हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन
  3. हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
  4. कांग्रेस ने बनाया मंत्री, विधायक, स्टार प्रचार में भी किया शामिल, फिर भी बीजेपी के हो गये अग्रवाल
  5. उत्तराखंड में कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग, 10 दिन में 7 ने छोड़ी पार्टी, 4 ने ज्वाइन की बीजेपी, देखिये लिस्ट
  6. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.