देहरादून: उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के कोच स्टाफ के पांच लोगों का सिलेक्शन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए हुआ है. बीसीसीआई एफिलिएटिड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के लिए बुधवार को दिल्ली से अच्छी खबर आई. दरअसल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ZCA कैंप और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के कोच और स्टाफ का चयन किया है. यह कैंप और टूर्नामेंट देश के अलग-अलग कोनों में अप्रैल से में के बीच में खेले जाने हैं.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से जीसीए एमसीए कैंप और टूर्नामेंट के लिए चयनित स्टाफ में कोच मनीष झा, मनोज रावत, अंगद देशपांडे के अलावा फिजियोथैरेपिस्ट मीनाक्षी नेगी और देशराज चौहान शामिल हैं. पांच लोगों का यह स्टाफ कोटक, पांडिचेरी, वलसाड, राजकोट, रंगपो सिक्किम, और सेलम में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
उत्तराखंड से पांच लोगों के एमसीए कैंप के लिए सलेक्शन होने पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने खुशी जताई है. गिरीश गोयल ने कहा उत्तराखंड के कोच और अन्य स्टाफ को सिलेक्ट किया गया है. इससे निश्चित तौर से उत्तराखंड के लोगों को ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर हो रही प्रतियोगिताओं का फायदा उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा.
NCA के लिए उत्तराखंड के कोच, स्टाफ का चयन, अलग-अलग टूर्नामेंट में लेंगे भाग - Good news for Uttarakhand
नेशनल क्रिकेट अकादमी ने अलग अलग टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड से कोच और अन्य स्टाफ का चयन किया है. इनमें कोच मनीष झा, मनोज रावत, अंगद देशपांडे के अलावा फिजियोथैरेपिस्ट मीनाक्षी नेगी और देशराज चौहान शामिल हैं
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 10, 2024, 8:24 PM IST
देहरादून: उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के कोच स्टाफ के पांच लोगों का सिलेक्शन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए हुआ है. बीसीसीआई एफिलिएटिड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के लिए बुधवार को दिल्ली से अच्छी खबर आई. दरअसल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ZCA कैंप और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के कोच और स्टाफ का चयन किया है. यह कैंप और टूर्नामेंट देश के अलग-अलग कोनों में अप्रैल से में के बीच में खेले जाने हैं.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से जीसीए एमसीए कैंप और टूर्नामेंट के लिए चयनित स्टाफ में कोच मनीष झा, मनोज रावत, अंगद देशपांडे के अलावा फिजियोथैरेपिस्ट मीनाक्षी नेगी और देशराज चौहान शामिल हैं. पांच लोगों का यह स्टाफ कोटक, पांडिचेरी, वलसाड, राजकोट, रंगपो सिक्किम, और सेलम में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
उत्तराखंड से पांच लोगों के एमसीए कैंप के लिए सलेक्शन होने पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने खुशी जताई है. गिरीश गोयल ने कहा उत्तराखंड के कोच और अन्य स्टाफ को सिलेक्ट किया गया है. इससे निश्चित तौर से उत्तराखंड के लोगों को ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर हो रही प्रतियोगिताओं का फायदा उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा.