फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार का आखिरी चरण थम गया है. अंतिम दिन सूबे में सियासी दलों ने धुआंधार प्रचार किया. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मूलचंद शर्मा के लिए रोड शो में शामिल हुए. वहीं, हरियाणा की 80 फुट की सबसे बड़ी फूलों की माला से पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान भारी जनसैलाब देखने को मिला. डंपरों से भरे हुए फूल बरसाकर उत्तराखंड के सीएम का भव्य स्वागत किया.
" जन-जन का विश्वास.... भाजपा के साथ !"
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 3, 2024
भव्य स्वागत एवं अभिनंदन के लिए बल्लभगढ़, हरियाणा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार ! pic.twitter.com/EKftzkfkJX
सीएम धामी ने किया जीत का दावा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा के लोग फिर से तीसरी बार हमारे देश की तरह डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं. ऐसा पूरे हरियाणा में जाने के बाद कह रहा हूं. क्योंकि जगह-जगह लोगों के अंदर उत्साह है. उन्होंने देखा है कि पिछले 10 साल में शिक्षा के क्षेत्र में कानून व्यवस्था क्षेत्र में रोड शो की कनेक्टिविटी समेत विकास कार्य हुए हैं. तो वहीं, सीएम धामी ने कहा कि लोगों ने 2004 से 2014 के बीच में कांग्रेस की सरकार रही भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, जातिवादी सरकार और पर्ची-खर्ची सिस्टम को भी देखा है. इन दस सालों में जो विकास काम हुए हैं. विकास की बुलंदियों को छुआ है, तो विकास कार्य रुकेगा नहीं.
LIVE: बल्लभगढ़ (हरियाणा) में भाजपा प्रत्याशी श्री मूलचंद शर्मा जी के पक्ष में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 3, 2024
https://t.co/RT2ToPwsMR
मूलचंद शर्मा ने की वोटिंग अपील: वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बल्लभगढ़ में आयोजित रोड शो में उत्तराखंड के सीएम धामी पहुंचे और भव्य रोड शो के माध्यम से उनके पक्ष में लोगों से वोट की अपील की है. मूलचंद शर्मा ने रोड शो को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.