देहरादूनः उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 'मुंबई कौथिग सीजन-15' में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने 'मुम्बई कौथिग सीजन-15' में पहुंचे सभी उत्तराखंडवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान भारी संख्या में पहुंची लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई में आज पहाड़ की एक समृद्ध झलक देखने को मिली.
-
नवी मुम्बई में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "मुम्बई कौथिग सीजन-15" का शुभारंभ किया। उत्तराखण्ड से दूर रहकर भी राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी प्रवासीजन सराहना के पात्र हैं। pic.twitter.com/LEOzy9XcDf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नवी मुम्बई में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "मुम्बई कौथिग सीजन-15" का शुभारंभ किया। उत्तराखण्ड से दूर रहकर भी राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी प्रवासीजन सराहना के पात्र हैं। pic.twitter.com/LEOzy9XcDf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 24, 2024नवी मुम्बई में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "मुम्बई कौथिग सीजन-15" का शुभारंभ किया। उत्तराखण्ड से दूर रहकर भी राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी प्रवासीजन सराहना के पात्र हैं। pic.twitter.com/LEOzy9XcDf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 24, 2024
नवी मुंबई में 'मुंबई कौथिग सीजन-15' का आयोजन देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया. कौथिग में सीएम धामी ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि इतनी बड़ी संख्या में यहां उत्तराखंड के लोग उपस्थित हुए. ये हम सभी के प्रयासों का परिणाम है. आज इस अवसर पर मुझे भी यहां उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. हमारी सरकार लोक संस्कृति और लोक विरासत के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जल्द वैश्विक पटल पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को स्थापित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में बच्चों पर 'संशय' हुआ साफ, धामी सरकार ने क्लियर की स्थिति, एक्ट में होगा संशोधन
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, हाल में ही हमारी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया था. जिसमें 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. हमने लक्ष्य से अधिक 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार करते हुए 42 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतार दिए हैं. आज हर एक उत्तराखण्डवासी के अंदर जिम्मेदारी का अहसास है. 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है. इसको लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है.
-
#WATCH | Maharashtra: On Uniform Civil Code, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Draft has been prepared by the draft committee. Soon we will implement this..." pic.twitter.com/tvCgTokuAk
— ANI (@ANI) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Maharashtra: On Uniform Civil Code, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Draft has been prepared by the draft committee. Soon we will implement this..." pic.twitter.com/tvCgTokuAk
— ANI (@ANI) January 24, 2024#WATCH | Maharashtra: On Uniform Civil Code, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Draft has been prepared by the draft committee. Soon we will implement this..." pic.twitter.com/tvCgTokuAk
— ANI (@ANI) January 24, 2024
यूसीसी पर दिया बयान: कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने मीडिया के यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर किए सवाल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमेटी ने ड्राफ्ट बना लिया है. ड्राफ्ट मिलते ही सरकार लागू करने के क्रम में आगे बढ़ेगी.