ETV Bharat / state

सीएम धामी ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस के सवाल पर बोले- 'निराश लोगों को निराशाजनक ही लगेगा' - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

CM Pushkar Dhami on Union Budget 2024 आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 पेश किया. जिसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक बताया है. साथ ही उत्तराखंड में दैवीय आपदा से नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा पर आभार जताया है. वहीं, विपक्ष के सवाल पर पलटवार कहा कि निराश लोगों को बजट निराशाजनक ही लगेगी.

Union Budget 2024
आम बजट 2024 (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 23, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 5:43 PM IST

सीएम धामी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

देहरादून: मंगलवार यानी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 पेश किया. इस बजट को जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी ऐतिहासिक और समावेशी बजट करार दे रही है तो वहीं, विपक्षी दल इस गठबंधन बचाओ बजट बता रही है. सदन में बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी और सर्वग्राही बजट बताया है. उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों के अंदर किस तरह से कम होने वाले हैं? किस तरह से विकास की योजनाएं संचालित होंगी, ये बजट उसका एक स्वरूप है.

हर नागरिक को राहत देने वाला बजट: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत का संकल्प है, उसको सिद्ध करने में यह बजट मददगार साबित होगा. मोदी सरकार का यह लोक कल्याणकारी बजट है. ये आम बजट देश के हर नागरिक को राहत देने वाला बजट है. इस बजट में देश के युवा, गरीब, श्रमिक और महिलाओं समेत सभी वर्गों का विशेष रूप से चिंता करते हुए समावेश किया गया है.

एनडीए सरकार ने आम आदमी के जीवन में लाई खुशहाली: सभी को आगे बढ़ाने के लिए इसमें नियोजन किया गया है. साथ ही कहा कि जनता ने एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार देश में सेवा करने का अवसर इसलिए दिया है. क्योंकि, एनडीए सरकार संवेदनशील और विकास के दृष्टि से काम करने के साथ ही आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम पिछले 10 सालों से कर रही है.

पिछले 10 सालों में हर दृष्टि से मजबूत हुआ देश: उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश हर दृष्टि से मजबूत हुआ है. जिसके तहत, लोक कल्याणकारी योजनाएं, विदेश नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य समेत सभी के उत्थान को लेकर काम किए गए हैं. ऐसे में इस आम बजट में 9 मुख्य प्राथमिकताएं हैं. जिसमें सभी सेक्टरों को शामिल करते हुए समग्र विकास को केंद्र बिंदु में रखा गया है.

2047 तक भारत को विकसित देशों में शामिल करना उद्देश्य: केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य है कि आगामी 2047 तक भारत देश विकसित देशों में शामिल हो जाए. लिहाजा, पिछले 10 सालों में जो तेजी से देश में विकास की यात्रा चली है, वो यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़े. इस आम बजट में 9 प्रमुख प्राथमिकताओं में कृषि, रोजगार, सोशल जस्टिस, मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस, अर्बन एंड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का उत्तराखंड को मिलेगा लाभ: सीएम धामी ने कहा कि इस आम बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को विस्तार दिया गया है. अभी तक यह योजना तीन चरणों में काम कर रही थी. अब चौथे चरण को भी लाया जाएगा. जिसका बड़ा फायदा विशेष रूप से उत्तराखंड जैसे हिमालय राज्यों को मिलेगा. इसके अलावा इस आम बजट में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की गई है और खासकर इसमें उत्तराखंड राज्य का जिक्र किया गया है.

उत्तराखंड आपदा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा: आम बजट में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. जिसके सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा मानकों के अनुसार भारत सरकार लगातार उत्तराखंड राज्य को सहायता करती रही है, लेकिन इस बार बजट भाषण में ही दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य को नुकसान की क्षतिपूर्ति में काफी सहायता मिलेगी.

आम बजट पर विपक्ष के सवाल पर सीएम धामी का जवाब: आम बजट पर विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जिनके मन में निराशा होगी, उनका हर जगह निराशा ही दिखेगी. भारत आज दुनिया को दिशा देने वाला देश बन रहा है. पूरी दुनिया भारत देश का मान सम्मान कर रही है, लेकिन कांग्रेस को निराश दिखाई दे रही है.

क्योंकि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ 99 सीटें जीतकर अपने आप को विश्व विजेता जैसा घोषित कर रही है. लिहाजा, उनके लिए ये निराशा ही है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस बात पर जोर देते रहें कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ऐसे में जिन राज्यों में विकास की आवश्यकता है, उसके अनुरूप बजट में प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

सीएम धामी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

देहरादून: मंगलवार यानी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 पेश किया. इस बजट को जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी ऐतिहासिक और समावेशी बजट करार दे रही है तो वहीं, विपक्षी दल इस गठबंधन बचाओ बजट बता रही है. सदन में बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी और सर्वग्राही बजट बताया है. उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों के अंदर किस तरह से कम होने वाले हैं? किस तरह से विकास की योजनाएं संचालित होंगी, ये बजट उसका एक स्वरूप है.

हर नागरिक को राहत देने वाला बजट: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत का संकल्प है, उसको सिद्ध करने में यह बजट मददगार साबित होगा. मोदी सरकार का यह लोक कल्याणकारी बजट है. ये आम बजट देश के हर नागरिक को राहत देने वाला बजट है. इस बजट में देश के युवा, गरीब, श्रमिक और महिलाओं समेत सभी वर्गों का विशेष रूप से चिंता करते हुए समावेश किया गया है.

एनडीए सरकार ने आम आदमी के जीवन में लाई खुशहाली: सभी को आगे बढ़ाने के लिए इसमें नियोजन किया गया है. साथ ही कहा कि जनता ने एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार देश में सेवा करने का अवसर इसलिए दिया है. क्योंकि, एनडीए सरकार संवेदनशील और विकास के दृष्टि से काम करने के साथ ही आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम पिछले 10 सालों से कर रही है.

पिछले 10 सालों में हर दृष्टि से मजबूत हुआ देश: उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश हर दृष्टि से मजबूत हुआ है. जिसके तहत, लोक कल्याणकारी योजनाएं, विदेश नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य समेत सभी के उत्थान को लेकर काम किए गए हैं. ऐसे में इस आम बजट में 9 मुख्य प्राथमिकताएं हैं. जिसमें सभी सेक्टरों को शामिल करते हुए समग्र विकास को केंद्र बिंदु में रखा गया है.

2047 तक भारत को विकसित देशों में शामिल करना उद्देश्य: केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य है कि आगामी 2047 तक भारत देश विकसित देशों में शामिल हो जाए. लिहाजा, पिछले 10 सालों में जो तेजी से देश में विकास की यात्रा चली है, वो यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़े. इस आम बजट में 9 प्रमुख प्राथमिकताओं में कृषि, रोजगार, सोशल जस्टिस, मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस, अर्बन एंड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का उत्तराखंड को मिलेगा लाभ: सीएम धामी ने कहा कि इस आम बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को विस्तार दिया गया है. अभी तक यह योजना तीन चरणों में काम कर रही थी. अब चौथे चरण को भी लाया जाएगा. जिसका बड़ा फायदा विशेष रूप से उत्तराखंड जैसे हिमालय राज्यों को मिलेगा. इसके अलावा इस आम बजट में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की गई है और खासकर इसमें उत्तराखंड राज्य का जिक्र किया गया है.

उत्तराखंड आपदा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा: आम बजट में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. जिसके सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा मानकों के अनुसार भारत सरकार लगातार उत्तराखंड राज्य को सहायता करती रही है, लेकिन इस बार बजट भाषण में ही दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य को नुकसान की क्षतिपूर्ति में काफी सहायता मिलेगी.

आम बजट पर विपक्ष के सवाल पर सीएम धामी का जवाब: आम बजट पर विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जिनके मन में निराशा होगी, उनका हर जगह निराशा ही दिखेगी. भारत आज दुनिया को दिशा देने वाला देश बन रहा है. पूरी दुनिया भारत देश का मान सम्मान कर रही है, लेकिन कांग्रेस को निराश दिखाई दे रही है.

क्योंकि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ 99 सीटें जीतकर अपने आप को विश्व विजेता जैसा घोषित कर रही है. लिहाजा, उनके लिए ये निराशा ही है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस बात पर जोर देते रहें कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ऐसे में जिन राज्यों में विकास की आवश्यकता है, उसके अनुरूप बजट में प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 23, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.