ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 93 निकायों में होंगे चुनाव, जून के आखिर में हो सकती है घोषणा, एक क्लिक में जानें स्टैटिक्स - civic Election Statistics

Uttarakhand civic elections, Uttarakhand civic election details न उत्तराखंड में इस बार 93 नगर निकायों में चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि जून महीने के आखिर में निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. इस बार बदरीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री नगर पंचायत में चुनाव नहीं होगें.

Uttarakhand civic election statistics
उत्तराखंड में 93 निकायों में होंगे चुनाव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 6:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसके बाद अब निकायों के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग जून महीने के अंत में नगर निकायों के चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी कर सकता है. प्रदेश में 102 नगर निकाय हैं. जिसमें से इस बार 93 निकायों में चुनाव करवाये जाएंगे. इन निकायों में 8 नगर निगमों, 41 नगर पालिका परिषदों और 44 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. इस बार निकाय चुनाव में करीब 27 लाख 36 हज़ार 855 मतदाता मतदान करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 93 निकायों में कुल 27 लाख 36 हजार 855 मतदाता हैं. जिसमें 1410503 पुरुष, 1325445 महिला और 907 अन्य मतदाता शामिल हैं. निकायों के मतदाता सूची में तमाम लोगों के नाम शामिल न होने और कई खामियां होने के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेज कर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रत्येक वार्ड में 7 दिन का विशेष शिविर चलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों के नाम जोड़ने और तमाम खामियों को दूर करने के बाद मई महीने के अंत तक फाइनल मतदाताओं की सूची सामने आने की संभावना है.

उत्तराखंड राज्य में कुल 102 नगर निकाय हैं. आगामी संभावित निकाय चुनाव में 93 नगर निकायों में ही चुनाव कराए जाने हैं. रुड़की नगर निगम का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है. रुड़की नगर निगम क्षेत्र में निकाय चुनाव नहीं कराए जाएंगे. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद बाजपुर हरबर्टपुर नरेंद्र नगर और रुद्रप्रयाग के साथ ही नगर पंचायत कीर्तिनगर में परिसीमन का काम पूरा न होने के चलते चुनाव नहीं कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त चमोली जिले के बदरीनाथ नगर पंचायत, रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ नगर पंचायत और उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नगर पंचायत में प्रशासनिक और हिमच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहां चुनाव नहीं कराया जाता है.

प्रदेश के 93 नगर निकायों में होने हैं चुनाव

  • देहरादून जिले के 6 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, तीन नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • हरिद्वार जिले के 13 नगर निकायों यानी एक नगर निगम, तीन नगर पालिका परिषद और 9 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • नैनीताल जिले के 7 नगर निकायों यानी एक नगर निगमों, 4 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • पौड़ी जिले के 7 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, 2 नगर पालिका परिषद और 3 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, 7 नगर पालिका परिषद और 08 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • टिहरी जिले के 9 नगर निकायों यानी चार नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • उत्तरकाशी जिले के 5 नगर निकायों यानी तीन नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • अल्मोड़ा जिले के 5 नगर निकायों यानी दो नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • बागेश्वर जिले के 3 नगर निकायों यानी एक नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • चमोली जिले के 9 नगर निकायों यानी चार नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • चंपावत जिले के 4 नगर निकायों यानी तीन नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले के 5 नगर पालिका परिषदों में चुनाव होने हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले के 3 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.

निकाय चुनाव में मतदाताओं की स्तिथि

  1. देहरादून जिले में कुल 932346 मतदाता हैं. जिसमें 452983 महिला, 479085 पुरुष और 278 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  2. हरिद्वार जिले में कुल 414230 मतदाता हैं. जिसमें 196495 महिला, 217591 पुरुष और 144 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  3. नैनीताल जिले में कुल 320639 मतदाता हैं. जिसमें 156900 महिला, 163636 पुरुष और 103 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  4. पौड़ी जिले में कुल 163169 मतदाता हैं. जिसमें 81559 महिला, 81569 पुरुष और 41 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  5. उधमसिंह नगर जिले में कुल 585119 मतदाता हैं. जिसमें 282699 महिला, 302125 पुरुष और 295 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  6. टिहरी जिले में कुल 74298 मतदाता हैं. जिसमें 33647 महिला, 40640 पुरुष और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  7. उत्तरकाशी जिले में कुल 43594 मतदाता हैं. जिसमें 20785 महिला, 22785 पुरुष और 24 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  8. अल्मोड़ा जिले में कुल 33320 मतदाता हैं. जिसमें 16519 महिला, 16795 पुरुष और 41 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  9. बागेश्वर जिले में कुल 24742 मतदाता हैं. जिसमें 12277 महिला, 12465 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
  10. चमोली जिले में कुल 51289 मतदाता हैं. जिसमें 24831 महिला, 26455 पुरुष और 3 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  11. चंपावत जिले में कुल 32140 मतदाता हैं. जिसमें 15520 महिला, 16619 पुरुष और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  12. पिथौरागढ़ जिले में कुल 54021 मतदाता हैं. जिसमें 27251 महिला, 26769 पुरुष और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  13. रुद्रप्रयाग जिले में कुल 7948 मतदाता हैं. जिसमें 3979 महिला, 3969 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसके बाद अब निकायों के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग जून महीने के अंत में नगर निकायों के चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी कर सकता है. प्रदेश में 102 नगर निकाय हैं. जिसमें से इस बार 93 निकायों में चुनाव करवाये जाएंगे. इन निकायों में 8 नगर निगमों, 41 नगर पालिका परिषदों और 44 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. इस बार निकाय चुनाव में करीब 27 लाख 36 हज़ार 855 मतदाता मतदान करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 93 निकायों में कुल 27 लाख 36 हजार 855 मतदाता हैं. जिसमें 1410503 पुरुष, 1325445 महिला और 907 अन्य मतदाता शामिल हैं. निकायों के मतदाता सूची में तमाम लोगों के नाम शामिल न होने और कई खामियां होने के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेज कर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रत्येक वार्ड में 7 दिन का विशेष शिविर चलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों के नाम जोड़ने और तमाम खामियों को दूर करने के बाद मई महीने के अंत तक फाइनल मतदाताओं की सूची सामने आने की संभावना है.

उत्तराखंड राज्य में कुल 102 नगर निकाय हैं. आगामी संभावित निकाय चुनाव में 93 नगर निकायों में ही चुनाव कराए जाने हैं. रुड़की नगर निगम का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है. रुड़की नगर निगम क्षेत्र में निकाय चुनाव नहीं कराए जाएंगे. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद बाजपुर हरबर्टपुर नरेंद्र नगर और रुद्रप्रयाग के साथ ही नगर पंचायत कीर्तिनगर में परिसीमन का काम पूरा न होने के चलते चुनाव नहीं कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त चमोली जिले के बदरीनाथ नगर पंचायत, रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ नगर पंचायत और उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नगर पंचायत में प्रशासनिक और हिमच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहां चुनाव नहीं कराया जाता है.

प्रदेश के 93 नगर निकायों में होने हैं चुनाव

  • देहरादून जिले के 6 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, तीन नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • हरिद्वार जिले के 13 नगर निकायों यानी एक नगर निगम, तीन नगर पालिका परिषद और 9 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • नैनीताल जिले के 7 नगर निकायों यानी एक नगर निगमों, 4 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • पौड़ी जिले के 7 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, 2 नगर पालिका परिषद और 3 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले के 17 नगर निकायों यानी दो नगर निगमों, 7 नगर पालिका परिषद और 08 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • टिहरी जिले के 9 नगर निकायों यानी चार नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • उत्तरकाशी जिले के 5 नगर निकायों यानी तीन नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • अल्मोड़ा जिले के 5 नगर निकायों यानी दो नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • बागेश्वर जिले के 3 नगर निकायों यानी एक नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • चमोली जिले के 9 नगर निकायों यानी चार नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.
  • चंपावत जिले के 4 नगर निकायों यानी तीन नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले के 5 नगर पालिका परिषदों में चुनाव होने हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले के 3 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.

निकाय चुनाव में मतदाताओं की स्तिथि

  1. देहरादून जिले में कुल 932346 मतदाता हैं. जिसमें 452983 महिला, 479085 पुरुष और 278 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  2. हरिद्वार जिले में कुल 414230 मतदाता हैं. जिसमें 196495 महिला, 217591 पुरुष और 144 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  3. नैनीताल जिले में कुल 320639 मतदाता हैं. जिसमें 156900 महिला, 163636 पुरुष और 103 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  4. पौड़ी जिले में कुल 163169 मतदाता हैं. जिसमें 81559 महिला, 81569 पुरुष और 41 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  5. उधमसिंह नगर जिले में कुल 585119 मतदाता हैं. जिसमें 282699 महिला, 302125 पुरुष और 295 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  6. टिहरी जिले में कुल 74298 मतदाता हैं. जिसमें 33647 महिला, 40640 पुरुष और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  7. उत्तरकाशी जिले में कुल 43594 मतदाता हैं. जिसमें 20785 महिला, 22785 पुरुष और 24 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  8. अल्मोड़ा जिले में कुल 33320 मतदाता हैं. जिसमें 16519 महिला, 16795 पुरुष और 41 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  9. बागेश्वर जिले में कुल 24742 मतदाता हैं. जिसमें 12277 महिला, 12465 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
  10. चमोली जिले में कुल 51289 मतदाता हैं. जिसमें 24831 महिला, 26455 पुरुष और 3 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  11. चंपावत जिले में कुल 32140 मतदाता हैं. जिसमें 15520 महिला, 16619 पुरुष और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  12. पिथौरागढ़ जिले में कुल 54021 मतदाता हैं. जिसमें 27251 महिला, 26769 पुरुष और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  13. रुद्रप्रयाग जिले में कुल 7948 मतदाता हैं. जिसमें 3979 महिला, 3969 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.