बरेली: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बरेली के बारादरी थाने में एक महिला और उसके कथित मौसा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. रेखा आर्य का आरोप है कि महिला ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग करते हुए धन उगाही की. इतना ही नहीं, उनके आवास से ₹700000 और एक सोने की माला भी चोरी कर ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में ससुराल है. उनके पति गिरधारी लाल साहू का बाकी परिवार यहीं रहता है. रेखा आर्य ने पुलिस महानिदेशक बरेली को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी नाम की महिला द्वारा उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. कल्पना मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में भी फर्जी तरीके से उनके पति के घर का पता दर्ज करा रखा है. आरोप यह भी है कि कल्पना ने रेखा आर्य के पद और नाम का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से धन उगाही की. साथ ही उनके आवास से ₹700000 और रुद्राक्ष की सोने की माला भी चोरी कर ली.
मंत्री ने आरोप लगाया है कि लोगों में अपना रौब दिखाने के लिए कल्पना ने अपनी कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, नीली बत्ती और हूटर लगा रखा है. कल्पना का कथित मौसा डॉक्टर आरसी पांडे भी कई तरह के गलत धंधों में शामिल है. उन्हें आशंका है कि उनके तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की तहरीर पर बरेली के बारादरी थाने में कल्पना मिश्रा और उसके मौसा डॉक्टर आरसी पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि मामले की विवेचना की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई होगी.