देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून स्थित सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक जारी है. सचिवालय में शाम 5 बजे शुरू हुई कैबिनेट की बैठक कई मायनों में बेहद खास मानी जा रही है. क्योंकि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी और मुख्य सचिव समेत तमाम विभागीय सचिव मौजूद हैं.
एक हफ्ते के भीतर दूसरी कैबिनेट बैठक: दरअसल, एक हफ्ते के भीतर धामी मंत्रिमंडल की यह दूसरी बैठक है. अभी दो दिन पहले यानी 11 मार्च को धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें करीब 11 प्रस्ताव पर मुहर लगी थी तो वहीं, दो दिन के बाद एक बार फिर धामी मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है. ऐसे में धामी मंत्रिमंडल की यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वजह से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि, इस बैठक के दौरान तमाम योजनाओं पर धामी सरकार मुहर लगा सकती है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोक लुभावने निर्णयों पर मुहर लगा सकती है कैबिनेट: इसके साथ ही लोक लुभावने निर्णय भी धामी सरकार बैठक के दौरान ले सकती है. ताकि, लोकसभा चुनाव के दौरान धामी सरकार इसे भुना सके. धामी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राजकीय कर्मचारियों को होली त्योहार को देखते हुए महंगाई भत्ता दिए जाने का निर्णय लिए जा सकता है.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर: इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग समेत अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. कुल मिलाकर धामी मंत्रिमंडल इस कैबिनेट बैठक के जरिए जनता को तमाम सौगात दे सकती है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तहत राजकीय चिकित्सालय में समान पंजीकरण शुल्क, एकल महिलाओं को सब्सिडी पर लोन देने समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें-