देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कई मायने में बेहद खास मानी जा रही है. साल 2024 की यह दूसरी मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है जोकि विधानसभा के आगामी विशेष सत्र के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है.
सीएम धामी लेंगे विशेष सत्र को लेकर फैसला: दरअसल इस साल की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने विशेष सत्र की तिथियां तय करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था. ऐसे में इस मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान संभावना जताई जा रही है कि आगामी सत्र को लेकर सीएम धामी तिथियों का ऐलान कर सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण मुद्दे: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें न सिर्फ यूनिफॉर्म सिविल कोड को सदन के पटल पर रखकर पारित करना है, बल्कि लंबे समय से सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मांग कर रहे राज्य आंदोलनकारी से संबंधित प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखकर पारित किए जाने हैं. मंत्रिमंडल आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की आबकारी नीति के साथ ही तमाम विभागों के कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकता है. खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव, शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों के पदों को बढ़ाने का प्रस्ताव समेत आगामी विधानसभा बजट सत्र से संबंधित चर्चाएं भी की जा सकती हैं.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर: मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य और महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग के तहत सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए अलग कैडर बनाएं जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा प्रदेश में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने को लेकर दिए जा रहे लोन में सब्सिडी बढ़ाए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. उद्योग और पर्यटन विभाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर