गैरसैंण: चमोली जिले में गैरसैंण विकासखंड के कुंजापानी गांव के रहने वाले बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के सैनिक गुंसाई राम का अरुणाचल में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था. शुक्रवार को गुंसाई राम का उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के जवानों ने गुंसाई राम को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए श्रद्धांजलि दी.
सैनिक गुंसाई राम की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे. नम आंखों ने लोगों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी. बता दें कि आन्द्रपा ग्राम पंचायत के कुंजापानी निवासी 52 वर्षीय बीआरओ (ग्रीफ) के सैनिक गुंसाई राम पुत्र बच्ची राम इन दिनों अरुणाचल में तैनात थे. 18 दिसंबर को अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई थी. साथी जवानों ने गुंसाई राम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
गुंसाई राम का पार्थिव शरीर पहले गुवाहाटी एयरपोर्ट से दिल्ली भेजा गया. दिल्ली से देहरादून लाया गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे गुंसाई राम का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. तिरंगे में लिपटे ताबूत में सैनिक पति का पार्थिव शरीर देख पत्नी पुष्पा देवी बेहोश हो थी. वहीं दोनों बेटे व बेटी फूट-फूट कर रोने लगे. ये नराजा देखकर वहां हर किसी की आंखे नम थी.
पढ़ें--