देहरादूनः आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. धामी सरकार के लिए सत्र की पूरी तैयारी कर ली है. पांच दिवसीय बजट सत्र 1 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. बजट सत्र को लेकर विधायकों की तरफ से विधानसभा को 250 से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिन्हें संबंधित विभागीय स्तर से प्रश्नों के उत्तर तैयार किए जा रहे हैं. बजट को लेकर तमाम लोगों से सुझाव भी लिए गए हैं.
आज से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 5 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, 2024-25 का बजट और विकास की गतिविधियों जानकारी सरकार विधानसभा में रखेगी. वहीं सरकार के मुताबिक, 2024-25 का बजट सत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सरकार का ये भी कहना है इस बार का बजट पिछले अन्य बजटों से बड़ा होगा.
वहीं, 5 दिवसीय बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने बजट सत्र की समयावधि को कम रखा है. सालभर के विभागीय बजट को लेकर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन सरकार ने बजट सत्र को शॉर्ट कर रखा है. उधर कांग्रेस ने बजट सत्र गैरसैंण में आहूत न करके देहरादून विधानसभा में आहूत करने पर भी नाराजगी जताई है.
एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा: उधर आज से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को रविवार को ब्रीफ किया गया. ब्रीफिंग के बाद एसएसपी द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर विधानसभा के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र को लेकर कांग्रेस धामी सरकार पर हमलावर, बताया फॉर्मेलिटी और पहाड़ विरोधी मानसिकता
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, रूट किये गये डायवर्ट, जारी हुई एडवाइजरी, एक क्लिक में जानें अपेडट