लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. प्रदेश के विकास और योजनाओं से जुड़े करीब 20 से अधिक प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. जानकारी के अनुसार निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को जमीन आदि देने के लिए सरकार लैंड पूलिंग नीति ला सकती है. इसके साथ ही पौधरोपण अभियान के अंतर्गत किसानों, विभागों और संस्थाओं को फ्री पौधे उपलब्ध कराने के लिए भी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आ सकते हैं.
इसके साथ ही प्रदेश में ब्लॉकचेन, 5जी तकनीक व 6जी तकनीक और थ्रीडी प्रिंटिंग की नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाने के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रस्ताव भी मंजूर हो सकते हैं. इसके अंतर्गत आईआईएम लखनऊ में 5जी व 6जी तकनीक के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने, ब्लॉकचेन के लिए आईआईटी रुड़की व आईआईटी कानपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव शामिल है.
इसी प्रकार विभाग की कार्ययोजना के अनुसार गाजियाबाद में थ्रीडी प्रिटिंग के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव शामिल है. इसके अलावा सैमसंग की एलई यूनिट के लिए सब्सिडी के प्रस्ताव पर भी फैसला हो सकता है.
पर्यटन विभाग द्वारा कैबिनेट बैठक में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ की छतर मंजिल, चुनार फोर्ट व बरूआ सागर फोर्ट को पीपीपी मोड पर हैरिटेज होटल बनाने का प्रस्ताव को भी लाने की तैयारी की गई है. नगर विकास, वन विभाग, आवास, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य के भी प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः इतिहास में पहली बार उपचुनाव लड़ेगी बसपा, जानिए किसको होगा फायदा, किसको नुकसान