लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्री मानसून बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, उरई व बरेली जिलों में बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही लगभग 50 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में दिन के समय हीट वेव कंडीशन जारी रहने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है. रविवार को उत्तर प्रदेश का उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
भारी वर्षा की संभावना वाले जिले: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
हीट वेव चलने की संभावना वाले जिले: बागपत, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद एवं आस पास के क्षेत्र में मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की संभावना जताई है.
इन जिलों में चलेंगी तेज झोंकेदार हवाएं: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी,ललितपुर , सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
लखनऊ में आज हल्की बारिश की संभावना: यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रही. बादल छाए रहने की वजह से उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.
सोनभद्र कुशीनगर के पास पहुंचा मानसून: वहीं कुछ इलाकों में हीट वेव जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश में जारी प्री-मानसून तड़ित-झंझावात (थंडरस्टार्म) के बीच मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अधिकांश भाग को आच्छादित करते हुए प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के काफी करीब मानसून पहुंच गया है. आगामी 2-3 दिन में कभी भी प्रदेश में प्रवेश करने और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
कल तक यानी 25 जून तक यूपी में मानसून आने की संभावना: 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 24 जून को कहीं-कहीं छिटपुट बारिश शुरू होकर 25 जून से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेः मानसून का कल से करिए वेलकम: 23 जून को हल्की बारिश, 24 से झमाझम; जानिए यूपी के किन जिलों से होगी शुरुआत