सुलतानपुर : पिछले 40 साल से एक गुमटी में जूते की दुकान चलाने वाले राम चैत फिर से सुर्खियों में हैं. 26 जुलाई को रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनकी दुकान पर रुके. उनका हालचाल लिया. साथ बैठकर कोल्डड्रिंक भी पी थी. इस दौरान राहुल गांधी ने एक चप्पल की सिलाई करने के साथ एक जूते की मरम्मत भी की थी. इसके बाद राम चैत रातोंरात चर्चाओं में आ गए. 15 अगस्त की शाम को कांग्रेस ने फिर से राम चैत के साथ वाली राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की. इसमें लिखा है कि 'आजादी अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की'. तस्वीर में राहुल गांधी के अलावा कुल 3 लोग हैं. राहुल गांधी के दाईं ओर राम चैत हैं, जबकि अन्य उनके पड़ोसी हैं.
कूरेभार ब्लॉक के विधायक नगर चौराहे के पास राम चैत लकड़ी की गुमटी में जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं. वे मरम्मत के साथ जूते भी बनाते हैं. 26 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुलतानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर पहुंचे थे. वे यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर कार से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे. इस दौरान राम चैत की दुकान पर पहुंचकर अपना काफिला रुकवा लिया. गाड़ी से उतर कर राम चैत के पास पहुंचे.
✨ आजादी- सम्मान और स्वाभिमान की ✨ pic.twitter.com/uzUhtHR6s9
— Congress (@INCIndia) August 15, 2024
हाथ मिलाते हुए नाम पूछा. राहुल ने उनकी दिनचर्या, खर्च और जिंदगी कैसे गुजर रही, इन सबके के बारे में जानकारी ली. राम चैत ने मेहमाननवाजी में कोल्डड्रिंक मंगा ली. राहुल गांधी ने इसे उनके साथ मिलकर पीया. यहां राहुल गांधी ने एक चप्पल की सिलाई की थी. इसके अलावा एक जूते की मरम्मत की थी. लगभग बीस मिनट रुककर यहां से वह मदद का भरोसा देकर चले गए थे. अगले दिन शाम को राहुल गांधी ने किए हुए वादे को पूरा किया. एक लाख रुपये कीमत की सिलाई मशीन अपनी टीम से पहुंचवाया था.
उपहार पाकर गदगद राम चैत ने तीन घंटे के अंदर नौ नंबर और 10 नंबर के 2 जूते अपने सहयोगी के साथ तैयार कर भिजवाए थे. राम चैत का गिफ्ट पाकर राहुल गांधी ने फोनकर उनको धन्यवाद प्रकट किया था. यही नहीं इसके बाद लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने राम चैत का जिक्र किया था. फिर एक पांच मिनट का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था.15 अगस्त की शाम को फिर से कांग्रेस से अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी के साथ राम चैत की तस्वीर को शेयर किया. इस पर एक संदेश भी लिखा. इस पोस्ट के बाद फिर से शहर में राम चैत की चर्चा होने लगी.
जननायक @RahulGandhi जी ने मोची का काम करने वाले हुनरमंद और मेहनतकश परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
— Congress (@INCIndia) July 26, 2024
ऐसे करोड़ों परिवारों की खुशहाली के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
इनके साथ हुए हर अन्याय को हराकर, इन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प है।
📍 उत्तर… pic.twitter.com/mTVZnIZxAZ
इसे लेकर रामचैत क्या सोचते हैं, इस पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. इस पर उन्होंने अपनी खुशी जताई. कहा कि हमें तो राहुल गांधी ने काफी ऊंचा उठा दिया है. पहले हम उन्हें साहब कहते थे, अब हम उन्हें भैया कहते हैं. राहुल जी ने कहा है कि हम उन्हें भैया ही कहें. हम अपनी दुकान पर कांग्रेस का झंडा लगा चुके हैं. हमने खूब खुशियां मनाईं. हम हैं तो गरीब लेकिन समाज में हम भी बैठते हैं. आने वाले समय में हम पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. हमारे पूर्वजों ने बता रखा है कि पहले बहुत उल्टा-सीधा काम होता था, अब सुधार हुआ है. पार्टी हमारी आ जाएगी तो बड़ा सुधार होगा. राहुल गांधी गरीबों के लिए महान दाता है, उनके आने से गरीबों का कल्याण होगा. भैया जी ने हमारा, हमारा परिवार का, गांव-बाजार को मान-सम्मान इतना ऊंचा उठा दिया है कि हम लोग धन्य धन्य हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की मुलाकात के बाद बहुरेंगे मोची रामचेत के दिन, डीएम ने दिया योजनाओं का लाभ देने का निर्देश
यह भी पढ़ें : मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन