ETV Bharat / state

अभ्यर्थियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय को घेरा, 5 महीने से रिजल्ट का कर रहे इंतजार - up block development officer result - UP BLOCK DEVELOPMENT OFFICER RESULT

इस साल फरवरी में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा का फाइनल एग्जाम हुआ था.अभ्यर्थी 5 महीने से अंतिम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जब अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो अभ्यर्थियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय का घेराव किया.

Etv Bharat
VDO रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 1:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से साल 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की 1953 पदों के लिए भर्ती निकली थी. इस परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं आया है.अभ्यर्थी पांच महीने से रिजल्ट का इंतजार कर थक चुके हैं. गुस्साए अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग कार्यालय का घेराव किया. भारी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर आयोग अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है, कि विभाग अंतिम परीक्षा कराने के बाद फाइनल रिजल्ट नहीं जारी कर रहा है. हम अपनी नियुक्ति को लेकर काफी परेशान हैं. इसके बाद हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने शांत कराया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल को आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कराई.

इसे भी पढ़े-अभ्यर्थियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का किया घेराव, खाली पदों पर भर्ती के लिए उठाई आवाज

फरवरी से कर रहे हैं अंतिम चयन सूची का इंतजार : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन, इस भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप सामने आया था. जिसकी पहले राज्य सरकार ने एसआईटी के द्वारा जांच कराई. उसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में 1450 ओएमआर फर्जी पाए थे. जिन्हें बाहर से लिखकर जमा कराया गया था. इसके बाद आयोग ने 2023 जून में दोबारा से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित किया था. जिसका परिणाम 21 फरवरी 2024 को जारी किया गया था.

अंतिम परीक्षा में 4065 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे: प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने बताया, कि VDO के 1953 पदों के सापेक्ष फरवरी में जारी हुए थे. इस परीक्षा परिणाम में 4065 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. इनमें से अंतिम चयन के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जाना था. अभ्यर्थियों ने कहा, कि फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी होने 5 महीने से अधिक का समय बीत गया है, पर विभाग अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल सूची नहीं जारी कर रहा है.

यह भी पढ़े-ऑनलाइन ट्रेडिंग से लेकर सट्टेबाजी तक, युवाओं को डिप्रेशन का शिकार बना रहा पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका - Earn Money Online

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से साल 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की 1953 पदों के लिए भर्ती निकली थी. इस परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं आया है.अभ्यर्थी पांच महीने से रिजल्ट का इंतजार कर थक चुके हैं. गुस्साए अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग कार्यालय का घेराव किया. भारी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर आयोग अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है, कि विभाग अंतिम परीक्षा कराने के बाद फाइनल रिजल्ट नहीं जारी कर रहा है. हम अपनी नियुक्ति को लेकर काफी परेशान हैं. इसके बाद हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने शांत कराया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल को आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कराई.

इसे भी पढ़े-अभ्यर्थियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का किया घेराव, खाली पदों पर भर्ती के लिए उठाई आवाज

फरवरी से कर रहे हैं अंतिम चयन सूची का इंतजार : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन, इस भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप सामने आया था. जिसकी पहले राज्य सरकार ने एसआईटी के द्वारा जांच कराई. उसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में 1450 ओएमआर फर्जी पाए थे. जिन्हें बाहर से लिखकर जमा कराया गया था. इसके बाद आयोग ने 2023 जून में दोबारा से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित किया था. जिसका परिणाम 21 फरवरी 2024 को जारी किया गया था.

अंतिम परीक्षा में 4065 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे: प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने बताया, कि VDO के 1953 पदों के सापेक्ष फरवरी में जारी हुए थे. इस परीक्षा परिणाम में 4065 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. इनमें से अंतिम चयन के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जाना था. अभ्यर्थियों ने कहा, कि फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी होने 5 महीने से अधिक का समय बीत गया है, पर विभाग अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल सूची नहीं जारी कर रहा है.

यह भी पढ़े-ऑनलाइन ट्रेडिंग से लेकर सट्टेबाजी तक, युवाओं को डिप्रेशन का शिकार बना रहा पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका - Earn Money Online

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.