लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी राज में किसी की हिम्मत नहीं है कि किसी भी बहन बेटी को कोई अराजक तत्व उन्हें परेशान कर सकें. इतने कड़े नियम है कि अगले ही चौराहे पर आरोपी धरे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में किसी भी महिला के साथ किसी तरह का उत्पीड़न न हो और छेड़छाड़ की वारदात न हो इसको लेकर के उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग तत्परता से कर करेंगी. यह बातें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने पदभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहीं.
महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव की नाराजगी पर बबीता चौहान ने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि आयोग का कोई भी सदस्य, उपाध्यक्ष किसी से भी कोई नाराजगी नहीं है. अपर्णा यादव जल्द अपना पदभार संभालेंगी. जिसे जैसा समय उचित लग रहा है, उस हिसाब से वह अपने पदभार को संभाल रहा है.
महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग में ज्यादातर मामले दहेज और महिला उत्पीड़न के आते हैं. ऐसे में जितने भी मामले अभी तक लंबित हैं. उन फाइलों को खुलवाने का निर्देश दिया है. जल्द से जल्द उन मामलों पर आपसी सुलह या निस्तारित करके महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जो मामला हुआ, उससे हर कोई निशब्द है. उत्तर प्रदेश में किसी की भी हिम्मत नहीं है कि इस तरह की घटना को अंजाम दे. अगर ऐसा कोई भी मामला होगा तो योगी सरकार अपराधी को छोड़ेंगी की नहीं. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम करेगी. इसके अलावा महिला के साथ-साथ पुरुष को भी जागरूक करने का काम करेगी.