सोनभद्र : जिले में बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव में शुक्रवार की देर रात बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर मां की हत्या कर दी. मां का कसूर केवल इतना था कि वह पशुओं को बेचने का विरोध कर रही थी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को कपड़े में लपेटकर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीआरवी 112 और बभनी पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बचरा गांव में शुक्रवार की देर रात कमलेश देवी (50) घर में थीं. इस दौरान उनका बेटा किशुन बिहारी कहीं से आया. उसने मां को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद घर में रखे हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. कमलेश जमीन पर गिर पड़ीं और मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बेटे ने शरीर को कपड़े से लपेटकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी होते ही पीआरवी 112 को सूचना दी. इसके बाद आग को काफी प्रयास के बाद बुझाया और बभनी थाने पर भी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया जा रहा है.
कमलेश देवी के पति सत्यनारायण की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं. उसने कुछ पशु पाल रखे थे. बेटा किशुन बिहारी उसे बेचना चाहता था. शुक्रवार को उसने एक व्यापारी को भी बुला लिया, लेकिन मां ने बेचने से इनकार कर दिया. इसे लेकर मां-बेटे में कहासुनी हुई. इसके बाद बेटा कहीं चला गया. रात में बेटा गुस्से में आया और घटना को अंजाम दे दिया.
बभनी थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि मृतका के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दी है. घटना की छानबीन की जा रही है. मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है.