ETV Bharat / state

सोनभद्र की मारकुंडी घाटी में गिरा पहाड़, वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर मलबा बिखरने से लगा जाम, JCB से साफ कराया गया रास्ता - Sonbhadra Markundi Valley Landslide - SONBHADRA MARKUNDI VALLEY LANDSLIDE

मारकुंडी घाटी में भूस्खलन के पहाड़ का मलबा वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर आ गिरा. इससे हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं. कई घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से मलबे को हटाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.

मारकुंडी घाटी में पहाड़ गिरने से हाईवे जाम.
मारकुंडी घाटी में पहाड़ गिरने से हाईवे जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 1:08 PM IST

जेसीबी से हटाया गया हाईवे पर बिखरा मलबा. (Video Credit; ETV Bharat)

सोनभद्र : चोपन इलाके के मारकुंडी घाटी में रुक-रुककर हो रही बारिश से शनिवार की सुबह भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का मलबा वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर बिखर गया. घटना तड़के 5 बजे की है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसके बाद पुराने रास्ते से वाहन गुजरने लगे. जानकारी मिलने के बाद चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसीपी टोलवेज के कर्मचारी भी 3 जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे. कई घंटे के प्रयास के बाद मलबा हटाया जा सका. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.

कई घंटे की मशक्कत के बाद खुला रास्ता.
कई घंटे की मशक्कत के बाद खुला रास्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

शुक्रवार की रात से चोपन इलाके में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसी इलाके में मारकुंडी घाटी पड़ती है. वाराणसी-शक्ति नगर का यह नया रास्ता है. ज्यादातर वाहन इसी हाईवे से ही गुजरते हैं. शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास घाटी में भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया. मलबा हाईवे पर बिखर गया. घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया.

मौके पर बुलाई गई जेसीबी.
मौके पर बुलाई गई जेसीबी. (Photo Credit; ETV Bharat)

हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई. जानकारी मिलने पर एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने काम शुरू हुआ. इस दौरान वाहन पुराने मार्ग से गुजरते रहे. कुछ घंटे के प्रयास के बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हो पाया. वहीं घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : जन्नमाष्टमी को लेकर कंफ्यूजन खत्म, जानिए घरों और मंदिरों में कब जन्म लेंगे कान्हा, कैसे करें उपवास-पूजन

जेसीबी से हटाया गया हाईवे पर बिखरा मलबा. (Video Credit; ETV Bharat)

सोनभद्र : चोपन इलाके के मारकुंडी घाटी में रुक-रुककर हो रही बारिश से शनिवार की सुबह भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का मलबा वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर बिखर गया. घटना तड़के 5 बजे की है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसके बाद पुराने रास्ते से वाहन गुजरने लगे. जानकारी मिलने के बाद चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसीपी टोलवेज के कर्मचारी भी 3 जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे. कई घंटे के प्रयास के बाद मलबा हटाया जा सका. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.

कई घंटे की मशक्कत के बाद खुला रास्ता.
कई घंटे की मशक्कत के बाद खुला रास्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

शुक्रवार की रात से चोपन इलाके में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसी इलाके में मारकुंडी घाटी पड़ती है. वाराणसी-शक्ति नगर का यह नया रास्ता है. ज्यादातर वाहन इसी हाईवे से ही गुजरते हैं. शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास घाटी में भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया. मलबा हाईवे पर बिखर गया. घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया.

मौके पर बुलाई गई जेसीबी.
मौके पर बुलाई गई जेसीबी. (Photo Credit; ETV Bharat)

हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई. जानकारी मिलने पर एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने काम शुरू हुआ. इस दौरान वाहन पुराने मार्ग से गुजरते रहे. कुछ घंटे के प्रयास के बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हो पाया. वहीं घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : जन्नमाष्टमी को लेकर कंफ्यूजन खत्म, जानिए घरों और मंदिरों में कब जन्म लेंगे कान्हा, कैसे करें उपवास-पूजन

Last Updated : Aug 24, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.