सोनभद्र : चोपन इलाके के मारकुंडी घाटी में रुक-रुककर हो रही बारिश से शनिवार की सुबह भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का मलबा वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर बिखर गया. घटना तड़के 5 बजे की है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसके बाद पुराने रास्ते से वाहन गुजरने लगे. जानकारी मिलने के बाद चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसीपी टोलवेज के कर्मचारी भी 3 जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे. कई घंटे के प्रयास के बाद मलबा हटाया जा सका. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया.
शुक्रवार की रात से चोपन इलाके में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसी इलाके में मारकुंडी घाटी पड़ती है. वाराणसी-शक्ति नगर का यह नया रास्ता है. ज्यादातर वाहन इसी हाईवे से ही गुजरते हैं. शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास घाटी में भूस्खलन हो गया. इससे पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया. मलबा हाईवे पर बिखर गया. घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया.
हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई. जानकारी मिलने पर एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने काम शुरू हुआ. इस दौरान वाहन पुराने मार्ग से गुजरते रहे. कुछ घंटे के प्रयास के बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हो पाया. वहीं घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : जन्नमाष्टमी को लेकर कंफ्यूजन खत्म, जानिए घरों और मंदिरों में कब जन्म लेंगे कान्हा, कैसे करें उपवास-पूजन