मेरठ : पश्चिमी यूपी के मेरठ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा. यहां फूड कोर्ट से लेकर यात्रियों को अन्य तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी. यात्रियों के प्रवेश और प्रस्थान गेट भी अलग तरीके से तैयार कराए जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन पर आकर यात्रियों को हवाई अड्डे वाली फीलिंग आएगी. कुल 252 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए जाएंगे. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी. 3 साल में आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
शनिवार को दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह और उनकी टीम ने सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर व प्रशासनिक अफसरों आदि की मौजूदगी में पूरी रूपरेखा को सार्वजनिक करते हुए प्रजेंटेशन दिया. रेलवे की तरफ से प्रस्तुत किए मेरठ रेलवे स्टेशन के नए लुक पर चर्चा हुई. रेलवे के जिम्मेदारों ने बताया कि साल 2027 तक मेरठ का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन तैयार हो जाएगा. यहां वे सभी सुविधाएं रहेंगी जो कि किसी एयरपोर्ट पर होती हैं.
रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह बनाए जाने के बारे में रेल महकमे की दिल्ली से आई टीम ने विस्तार से बताया. डीआरएम सुखविंदर सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से फीड फीडबैक लेना जरूरी थी. जो सुझाव मिले हैं, विचार-विमर्श के बाद उन्हें भी शामिल किया जाएगा. कुल 252करोड़ रुपये रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर खर्च होंगे. ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने बताया कि अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन से शहर को अलग पहचान मिलेगी.
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में सजाने-संवारने के लिए यहां के परंपरागत उद्योगों की झलक भी यहां दिखाई दे, विभाग इस पर भी फोकस करे. दावा किया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, ज्वैलरी इंडस्ट्री, कैंची इंडस्ट्री, बैंड इंडस्ट्री और कई अन्य उद्योगों को भी चित्रकारी आदि माध्यमों से प्रदर्शित किया जाएगा. स्टेशन चार मंजिला होगा. महाभारत-रामायण काल की भी झलक दिखेगी. 1857 की क्रांति को भी दर्शाया जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्व में पीएम मोदी ने एक साथ रेलवे के कई प्रोजेक्टस का शिलान्यास किया था. मेरठ सिटी स्टेशन भी इसमें शामिल था. वहीं मेरठ का सांसद बनने के बाद अरुण गोविल भी दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों मेरठ सिटी स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात भी की थी. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मेरठ सिटी स्टेशन का कायाकल्प होना है.
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि बहुत जल्द ही रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मेरठ के लिए ये नया स्टेशन एक वरदान साबित होगा. रामायण से मेरठ का ताल्लुक है. हस्तिनापुर से भी ताल्लुक है, उसे भी प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि अब तो मेरठ राम का भी घर हो गया है. उनके ऐसा कहने पर वहां माहौल खुशनुमा हो गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा में इजाफा, अब टर्मिनल 3 के पास से ही मिलेगा ऑटो