ETV Bharat / state

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा का 8 दिन बाद भी सुराग नहीं, कलाकार बोले- फिल्म असल हालात का आईना, यह ममता सरकार का खेल - Director Sanoj Mishra missing - DIRECTOR SANOJ MISHRA MISSING

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पिछले कई दिनों से लापता हैं. वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के बाद मिले नोटिस का जवाब देने के लिए कोलकाता गए थे. इसके बाद से उनका मोबाइल नंबर बंद है. परिवार के लोग काफी परेशान हैं.

कलाकारों ने सनोज मिश्रा को लेकर जताई चिंता.
कलाकारों ने सनोज मिश्रा को लेकर जताई चिंता. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:50 AM IST

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के कलाकारों ने ममता सरकार पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : जूनियर महिला डॉक्टर की रेप-हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार कटघरे में है. इस बीच 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा लापता हो गए. इसके बाद से सीएम ममता बनर्जी फिल्म कलाकारों के भी निशाने पर आ गईं हैं. बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मामले में दखल दिया है. 8 दिन बीत जाने के बाद भी सनोज का पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर फिल्म कलाकार और परिवार के लोग फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. बुधवार को कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में ममता सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. केंद्र और प्रदेश सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बनाई है. फिल्म 30 अगस्त हो रिलीज होनी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कोलकाता पुलिस की तरफ से डायरेक्टर को एक नोटिस मिला था. उन्हें जवाब देने के लिए कोलकाता बुलाया गया था. सनोज मिश्रा 14 अगस्त को लखनऊ से कोलकाता गए थे. वहां वह पुलिस से मिले. इसके बाद उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं.

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी : डायरेक्टर की पत्नी श्रुति ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में गुमशुदगी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि फिल्म को लेकर उनके पति को पश्चिम बंगाल से धमकी मिल रही थी. मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने परिवार को दिलासा दिया है. गृह मंत्रालय से भी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि वह सनोज को ढूंढकर लाएंगी. वहीं सनोज का पता न चलने से तमाम कलाकार और गायक भी चितिंत हैं. बुधवार को उन्होंने इस मसले पर खुलकर अपनी बात रखी.

बुरा करने वालों के साथ बुरा होगा : भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज मिश्र मिहिर, विवेक पांडेय समेत कई कलाकारों ने गोरखपुर से भी इस मामले में सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रेस वार्ता के जरिए कलाकारों ने ममता सरकार पर कटाक्ष किया. कहां कि सच्चाई दिखाने वालों के साथ अगर कोई बुरा करेगा तो उसके साथ भी बुरा होगा. कलाकार, सिनेमा समाज का आईना होता है. इसमें प्रस्तुत कहानियों को द्वेष की भावना से नहीं देखना चाहिए.

अभिनेता मनोज मिश्रा और विवेक पांडेय ने बताया कि कंगना रनौत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस विषय को लोगों तक पहुंचा रहीं हैं. डायरेक्टर की पत्नी मंगलवार को लखनऊ से कोलकाता निकल चुकी हैं. सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं. यह पूरी तरह से ममता सरकार का खेल है.

कलाकार बोले- हम सभी एकजुट होकर उठा रहे आवाज : द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के कलाकार संजीव सोलंकी ने बताया कि सनोज ने फिल्म पर काफी मेहनत की है. हम सभी कलाकार एकजुट होकर यही प्रयास कर रहे हैं कि वह मिल जाएं. वह जहां भी हों सुरक्षित हों. फिल्म में जो दिखाया था, वह आज के हालात पर है. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार उनका पता लगाए.

यह भी पढ़ें : ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढेंगी कंगना रनौत, पत्नी श्रुति को दिया भरोसा

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के कलाकारों ने ममता सरकार पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : जूनियर महिला डॉक्टर की रेप-हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार कटघरे में है. इस बीच 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा लापता हो गए. इसके बाद से सीएम ममता बनर्जी फिल्म कलाकारों के भी निशाने पर आ गईं हैं. बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मामले में दखल दिया है. 8 दिन बीत जाने के बाद भी सनोज का पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर फिल्म कलाकार और परिवार के लोग फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. बुधवार को कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में ममता सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. केंद्र और प्रदेश सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बनाई है. फिल्म 30 अगस्त हो रिलीज होनी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कोलकाता पुलिस की तरफ से डायरेक्टर को एक नोटिस मिला था. उन्हें जवाब देने के लिए कोलकाता बुलाया गया था. सनोज मिश्रा 14 अगस्त को लखनऊ से कोलकाता गए थे. वहां वह पुलिस से मिले. इसके बाद उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं.

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी : डायरेक्टर की पत्नी श्रुति ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में गुमशुदगी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि फिल्म को लेकर उनके पति को पश्चिम बंगाल से धमकी मिल रही थी. मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने परिवार को दिलासा दिया है. गृह मंत्रालय से भी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि वह सनोज को ढूंढकर लाएंगी. वहीं सनोज का पता न चलने से तमाम कलाकार और गायक भी चितिंत हैं. बुधवार को उन्होंने इस मसले पर खुलकर अपनी बात रखी.

बुरा करने वालों के साथ बुरा होगा : भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज मिश्र मिहिर, विवेक पांडेय समेत कई कलाकारों ने गोरखपुर से भी इस मामले में सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रेस वार्ता के जरिए कलाकारों ने ममता सरकार पर कटाक्ष किया. कहां कि सच्चाई दिखाने वालों के साथ अगर कोई बुरा करेगा तो उसके साथ भी बुरा होगा. कलाकार, सिनेमा समाज का आईना होता है. इसमें प्रस्तुत कहानियों को द्वेष की भावना से नहीं देखना चाहिए.

अभिनेता मनोज मिश्रा और विवेक पांडेय ने बताया कि कंगना रनौत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस विषय को लोगों तक पहुंचा रहीं हैं. डायरेक्टर की पत्नी मंगलवार को लखनऊ से कोलकाता निकल चुकी हैं. सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं. यह पूरी तरह से ममता सरकार का खेल है.

कलाकार बोले- हम सभी एकजुट होकर उठा रहे आवाज : द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के कलाकार संजीव सोलंकी ने बताया कि सनोज ने फिल्म पर काफी मेहनत की है. हम सभी कलाकार एकजुट होकर यही प्रयास कर रहे हैं कि वह मिल जाएं. वह जहां भी हों सुरक्षित हों. फिल्म में जो दिखाया था, वह आज के हालात पर है. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार उनका पता लगाए.

यह भी पढ़ें : ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढेंगी कंगना रनौत, पत्नी श्रुति को दिया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.