गोरखपुर : रक्षाबंधन पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा की छात्राओं ने अनोखी राखी तैयार की है. खूबियों से भरपूर यह रुद्राक्ष राखी भाइयों की कलाई पर सजने के साथ उनकी जान भी बचाएगी. इसे बनाने में दो सप्ताह का समय लगा. इसमें एक सैटेलाइट रेडियो सिग्नल चिप लगाया गया है. किसी भी मुसीबत में यह विभिन्न नंबरों पर कॉल करेगी और लोकेशन भी भेज देगी. इससे संबंधित व्यक्ति तक कुछ ही देर में मदद पहुंच जाएगी.
संस्थान की बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं श्रेया मिश्रा, अंकिता राय, किरन यादव और अंशिका तिवारी ने इस खास राखी को तैयार किया है. छात्रा अंकिता राय ने बताया कि रुद्राक्ष राखी कलाई पर बांधते ही एक्टिव हो जाती है. यह मुसीबत में उनकी सहायता भी करती है. इस राखी में एक सैटेलाइट रेडियो सिग्नल चिप लगाया गया है. इसके जरिए मुसीबत के समय बिना मोबाइल फोन के इमरजेंसी नंबरों पर कॉल और लोकेशन भेजा जा सकता है.
श्रेया मिश्रा ने बताया कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हजारों जानें चली जाती हैं. ज्यादातर लोगों की मौत समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए इस राखी को बनाया गया है. यह भाई की कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ सड़क दुर्घटना में भी उनकी मदद करेगा. रुद्राक्ष राखी एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 महीने तक चलेगी. इसे बनाने में दो हजार रुपये का खर्च आया है. 2 सप्ताह में इसे तैयार किया गया है.
इस खास राखी को बनाने में रेडिओ सिग्नल चिप, कॉइन सेल तीन वोल्ट, ऑटोमेटीक सेंसर स्विच, सिग्नल रिसीवर इत्यादि उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है. संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि संस्थान के इन्नोवेशन सेल मे छात्र - छात्राएं लगातार देश व समाज हित में कुछ न कुछ नया करते हैं. इस बार छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व को ध्यान मे रखते हुए भाइयों की रक्षा के लिए एक सेटेलाइट रुद्राक्ष राखी बनाई है. छात्राओं के द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है.
संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल का कहना है छात्राओं की इस उपलब्धि को विस्तार देने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ शहर में LDA दे रहा 2000 फ्लैट्स, 13 से 70 लाख रुपये तक कीमत, सरकारी कर्मचारियों को विशेष छूट; जानिए डिटेल