ETV Bharat / state

यूपी दिवस सीएम योगी बोले- प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन, प्रधानमंत्री का विजन हो रहा साकार - Uttar Pradesh Diwas

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की प्रगति, समृद्धि की चर्चा की और प्रधानमंत्री के विजन के साकार होने की बात कही. इस दौरान सीएम योगी ने ओडीओपी मार्ट पोर्टल लांच किया और चंद्रयान मिशन से जुड़ीं डॉ. ऋतु करिधल और उद्यमी नवीन को यूपी गौरव सम्मान से नवाजा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 5:25 PM IST

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आज पूरे देश का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर एक प्रश्न चिन्ह लगा था, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम तेजी से काम कर रहे हैं. आज हमारे प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद हमारी ब्रांडिंग और मार्केटिंग की वजह से पूरी दुनिया में पहचान बना चुके हैं. 24 जनवरी 1950 को संविधान के नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. जिसे पहले आगरा और अवध प्रोविंस के रूप में अंग्रेजों ने मान्यता दी थी. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ अवसर पर कहीं.

ओडीओपी मार्ट पोर्टल किया लांच ः इस अवसर सीएम ने यहां लगे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्टालों का भी देखा. इसके साथ ही ओडीओपी प्रोडक्ट की ई-मार्केटिंग के लिए ओडीओपी मार्ट पोर्टल भी लांच किया. कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव डीएस मिश्र भी मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम योगी ने चंद्रयान मिशन से जुड़ीं डॉ. ऋतु करिधल और उद्यमी नवीन को यूपी गौरव सम्मान से भी नवाजा.

राज्यपाल राम नाईक की प्रेरणा से शुरू हुआ था यूपी दिवस महोत्सव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी दिवस को मानाने की प्रेरणा पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने दी. उन्होंने कहा कि उनकी सलाह पर ही 24 जनवरी 2018 को पहला यूपी दिवस मनाया और इसी दिन से ओडीओपी की शुरुआत भी की. आज हमारे प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर में 96 लाख यूनिट काम कर रहे हैं, जो एक्सपोर्ट पहले महज 86 हजार करोड़ रुपये का था, उसे हमने बढ़ाकर दो लाख करोड़ रुपये तक ले गए हैं. इसी क्रम में साल दर साल हमने पीएम श्रम सम्मान योजना, अप्रेंटिस योजना समेत कई कार्यक्रमों के जरिए यूपी के कामगारों और यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. वर्ष 2023 में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था. जहां पांच सौ से ज्यादा विदेशी खरीदारों से हमारे प्रदेश के कामगारों के एमएसएमई और ओडीओपी प्रोडक्ट्स के लिए लाखों के आर्डर भी मिले. यूपी के लोग पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ओडीओपी स्टाल से खरीदी टोपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदयस्थल है. यहां से निकले लोग देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं. हमारे प्रदेश में भरपूर संसाधन और कुशल कामगार मौजूद हैं. जिन्हें स्किल्ड कर हम संसाधनों का प्रयोग कर नवीन तकनीक के माध्यम से निरंतर उत्पादन को बढ़ने में लगे हैं. वहीं महोत्सव में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ओडीओपी स्टाल से टोपी खरीदी. इस दौरान जब तक वे इसके पैसे दे पाते तब तक पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भुगतान कर दिया. इस दौरान सीएम योगी समेत सभी नेता हंस पड़े.



यह भी पढ़ें : UP Diwas: ...जानिए कैसे शुरू हुआ 'यूपी दिवस' का सेलिब्रेशन
Investors Summit: यूपी दिवस पर जिलों को मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव, देखें किस जनपद को कितना मिला

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आज पूरे देश का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर एक प्रश्न चिन्ह लगा था, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम तेजी से काम कर रहे हैं. आज हमारे प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद हमारी ब्रांडिंग और मार्केटिंग की वजह से पूरी दुनिया में पहचान बना चुके हैं. 24 जनवरी 1950 को संविधान के नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. जिसे पहले आगरा और अवध प्रोविंस के रूप में अंग्रेजों ने मान्यता दी थी. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ अवसर पर कहीं.

ओडीओपी मार्ट पोर्टल किया लांच ः इस अवसर सीएम ने यहां लगे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्टालों का भी देखा. इसके साथ ही ओडीओपी प्रोडक्ट की ई-मार्केटिंग के लिए ओडीओपी मार्ट पोर्टल भी लांच किया. कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव डीएस मिश्र भी मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम योगी ने चंद्रयान मिशन से जुड़ीं डॉ. ऋतु करिधल और उद्यमी नवीन को यूपी गौरव सम्मान से भी नवाजा.

राज्यपाल राम नाईक की प्रेरणा से शुरू हुआ था यूपी दिवस महोत्सव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी दिवस को मानाने की प्रेरणा पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने दी. उन्होंने कहा कि उनकी सलाह पर ही 24 जनवरी 2018 को पहला यूपी दिवस मनाया और इसी दिन से ओडीओपी की शुरुआत भी की. आज हमारे प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर में 96 लाख यूनिट काम कर रहे हैं, जो एक्सपोर्ट पहले महज 86 हजार करोड़ रुपये का था, उसे हमने बढ़ाकर दो लाख करोड़ रुपये तक ले गए हैं. इसी क्रम में साल दर साल हमने पीएम श्रम सम्मान योजना, अप्रेंटिस योजना समेत कई कार्यक्रमों के जरिए यूपी के कामगारों और यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. वर्ष 2023 में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था. जहां पांच सौ से ज्यादा विदेशी खरीदारों से हमारे प्रदेश के कामगारों के एमएसएमई और ओडीओपी प्रोडक्ट्स के लिए लाखों के आर्डर भी मिले. यूपी के लोग पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ओडीओपी स्टाल से खरीदी टोपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदयस्थल है. यहां से निकले लोग देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं. हमारे प्रदेश में भरपूर संसाधन और कुशल कामगार मौजूद हैं. जिन्हें स्किल्ड कर हम संसाधनों का प्रयोग कर नवीन तकनीक के माध्यम से निरंतर उत्पादन को बढ़ने में लगे हैं. वहीं महोत्सव में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ओडीओपी स्टाल से टोपी खरीदी. इस दौरान जब तक वे इसके पैसे दे पाते तब तक पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भुगतान कर दिया. इस दौरान सीएम योगी समेत सभी नेता हंस पड़े.



यह भी पढ़ें : UP Diwas: ...जानिए कैसे शुरू हुआ 'यूपी दिवस' का सेलिब्रेशन
Investors Summit: यूपी दिवस पर जिलों को मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव, देखें किस जनपद को कितना मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.