फिरोजाबाद : उत्तर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 3 लोगों ने एक दलित विधवा महिला से गैंगरेप किया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बावजूद पुलिस शुरुआती जांच में लापरवाही बरत रही थी. बसपा नेताओं की दखल के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मामला उत्तर थाना क्षेत्र एक मोहल्ले का है. यहां दलित विधवा महिला रहती है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को अरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विकास, उसके पिता और उसके दोस्त छोटेलाल उर्फ टिल्ला घर पर आए थे. यहां उन्होंने शराब पी. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने उसे धमकाया भी था. कहा था कि अगर उसने किसी से घटना का जिक्र किया तो उसकी हत्या कर देंगे.
महिला ने पुलिस को बताया था कि वह विकास को पहले से जानती थी. इसलिए उसके साथ आए लोगों पर भी उसे भरोसा था, लेकिन शराब पीने के बाद सभी ने हैवानियत की. पीड़िता ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. बसपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.
1. यूपी के ज़िला बुलन्दशहर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार तथा फिरोज़ाबाद में दलित विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम, किन्तु ऐसी घटनाओं को रोक पाने में सरकार की विफलता उतनी ही निन्दनीय। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2024
14 अगस्त को बसपा मुखिया मायावती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर उत्तर राजेश पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का, एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे घरवाले, हड़ताल के कारण नहीं मिल रहा इलाज