ETV Bharat / state

दलित महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर साधा था निशाना - Firozabad woman gang rape

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 12:56 PM IST

फिरोजाबाद में दलित महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
पुलिस ने महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 3 लोगों ने एक दलित विधवा महिला से गैंगरेप किया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बावजूद पुलिस शुरुआती जांच में लापरवाही बरत रही थी. बसपा नेताओं की दखल के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मामला उत्तर थाना क्षेत्र एक मोहल्ले का है. यहां दलित विधवा महिला रहती है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को अरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विकास, उसके पिता और उसके दोस्त छोटेलाल उर्फ टिल्ला घर पर आए थे. यहां उन्होंने शराब पी. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने उसे धमकाया भी था. कहा था कि अगर उसने किसी से घटना का जिक्र किया तो उसकी हत्या कर देंगे.

महिला ने पुलिस को बताया था कि वह विकास को पहले से जानती थी. इसलिए उसके साथ आए लोगों पर भी उसे भरोसा था, लेकिन शराब पीने के बाद सभी ने हैवानियत की. पीड़िता ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. बसपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.

14 अगस्त को बसपा मुखिया मायावती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर उत्तर राजेश पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का, एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे घरवाले, हड़ताल के कारण नहीं मिल रहा इलाज

फिरोजाबाद : उत्तर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 3 लोगों ने एक दलित विधवा महिला से गैंगरेप किया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बावजूद पुलिस शुरुआती जांच में लापरवाही बरत रही थी. बसपा नेताओं की दखल के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मामला उत्तर थाना क्षेत्र एक मोहल्ले का है. यहां दलित विधवा महिला रहती है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को अरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विकास, उसके पिता और उसके दोस्त छोटेलाल उर्फ टिल्ला घर पर आए थे. यहां उन्होंने शराब पी. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने उसे धमकाया भी था. कहा था कि अगर उसने किसी से घटना का जिक्र किया तो उसकी हत्या कर देंगे.

महिला ने पुलिस को बताया था कि वह विकास को पहले से जानती थी. इसलिए उसके साथ आए लोगों पर भी उसे भरोसा था, लेकिन शराब पीने के बाद सभी ने हैवानियत की. पीड़िता ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. बसपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया.

14 अगस्त को बसपा मुखिया मायावती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर उत्तर राजेश पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के गले में फंसा 10 रुपये का सिक्का, एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे घरवाले, हड़ताल के कारण नहीं मिल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.