ETV Bharat / state

जाम से मुक्त होगा यूपी का ये शहर, हाईवे पर 190 करोड़ से बनाए जाएंगे 2 फ्लाईओवर, सीएम योगी ने दी स्वीकृति - Firozabad 2 flyover construction

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 11:31 AM IST

फिरोजाबाद के लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से आगरा-कानपुर हाईवे पर 2 फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इस पर कुल 190 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

फिरोजाबाद में बनेंगे 2 फ्लाईओवर.
फिरोजाबाद में बनेंगे 2 फ्लाईओवर. (Photo Credit; ETV Bharat)

फिरोजाबाद : देश भर में सुहाग नगरी और कांच नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद शहर की सूरत बदलने वाली है. योगी सरकार शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर 2 फ्लाईओवर का निर्माण कराने जा रही है. 190 करोड़ की लागत से इनका निर्माण कराया जाएगा. इनके बनने से शहर के लोगों को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. दोनों फ्लाईओवर शहर के विकास की गाथा लिखेंगे.

आगरा से कानपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग शहर में होकर गुजरता है. यहां कई मुख्य चौराहे हैं. यहां पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. हालांकि शहर में इस हाईवे पर एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा चुका है. यह जलेसर रोड, बौद्धाश्रम चौराहा, कोटला चुंगी चौराहे से ऊपर होकर निकलता है, लेकिन इसके बावजूद शहर में जाम की समस्या में कोई कमी नहीं आई है.

शहर के सुहाग नगर, सुभाष तिराहे, जाटवपूरी, नैनी ग्लास ऐसी जगहें हैं जो काफी व्यस्त मानी जाती हैं. यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में जरौली कट से मक्खनपुर के बीच एक रिंग रोड भी निकाला गया है लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया.

फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि शहर की इस बड़ी समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के बाद शहर के लिए दो फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. एक फ्लाईओवर पर 65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. दोनों फ्लाईओवर पर कुल मिलाकर 190 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फ्लाईओवर सीएल जैन डिग्री कॉलेज से बनना शुरू होगा जो सुहाग नगर चौराहे को कवर करता हुआ सुभाष तिराहे पर उतरेगा.

इसी तरह दूसरा फ्लाईओवर नगला बरी से शुरू होगा जो कि जाटवपुरी चौराहे और नैनी ग्लास चौराहे को कवर करेगा. विधायक ने बताया कि यह दोनों फ्लाईओवर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. मुख्यमंत्री ने एमडी सेतु निगम को निर्देशित किया है कि इस कार्य में शीघ्रता लाई जाए. जल निगम, पीडब्ल्यूडी, दूरसंचार, विद्युत विभाग, नगर निगम से संपर्क कर फ्लाईओवर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करें. मिट्टी की टेस्टिंग भी कराने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 252 करोड़ होंगे खर्च, रामायण-महाभारत की दिखेगी झलक, 3 साल में पूरा होगा काम

फिरोजाबाद : देश भर में सुहाग नगरी और कांच नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद शहर की सूरत बदलने वाली है. योगी सरकार शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर 2 फ्लाईओवर का निर्माण कराने जा रही है. 190 करोड़ की लागत से इनका निर्माण कराया जाएगा. इनके बनने से शहर के लोगों को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. दोनों फ्लाईओवर शहर के विकास की गाथा लिखेंगे.

आगरा से कानपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग शहर में होकर गुजरता है. यहां कई मुख्य चौराहे हैं. यहां पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. हालांकि शहर में इस हाईवे पर एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा चुका है. यह जलेसर रोड, बौद्धाश्रम चौराहा, कोटला चुंगी चौराहे से ऊपर होकर निकलता है, लेकिन इसके बावजूद शहर में जाम की समस्या में कोई कमी नहीं आई है.

शहर के सुहाग नगर, सुभाष तिराहे, जाटवपूरी, नैनी ग्लास ऐसी जगहें हैं जो काफी व्यस्त मानी जाती हैं. यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में जरौली कट से मक्खनपुर के बीच एक रिंग रोड भी निकाला गया है लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया.

फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि शहर की इस बड़ी समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के बाद शहर के लिए दो फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. एक फ्लाईओवर पर 65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. दोनों फ्लाईओवर पर कुल मिलाकर 190 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फ्लाईओवर सीएल जैन डिग्री कॉलेज से बनना शुरू होगा जो सुहाग नगर चौराहे को कवर करता हुआ सुभाष तिराहे पर उतरेगा.

इसी तरह दूसरा फ्लाईओवर नगला बरी से शुरू होगा जो कि जाटवपुरी चौराहे और नैनी ग्लास चौराहे को कवर करेगा. विधायक ने बताया कि यह दोनों फ्लाईओवर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. मुख्यमंत्री ने एमडी सेतु निगम को निर्देशित किया है कि इस कार्य में शीघ्रता लाई जाए. जल निगम, पीडब्ल्यूडी, दूरसंचार, विद्युत विभाग, नगर निगम से संपर्क कर फ्लाईओवर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करें. मिट्टी की टेस्टिंग भी कराने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें : मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 252 करोड़ होंगे खर्च, रामायण-महाभारत की दिखेगी झलक, 3 साल में पूरा होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.