हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हल्द्वानी दौरा है. जहां वो हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन दिन के 1 हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में होना है. सीएम योगी आदित्यनाथ का आज पूरे दिन में तीन जनसभाएं होनी हैं. जहां पहली जनसभा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होनी है. जबकि दूसरी सभा 1 बजे हल्द्वानी में होनी है. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली के बहेड़ी में 3 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-पीएम की रैली में त्रिवेंद्र के सोने वाले वीडियो पर बोले वीरेंद्र रावत- हमारे चाचा अब उम्र दराज हो चुके हैं, चुनाव में थकावट हो ही जाती है
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी में जनसभा में नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख लोग इस जनसभा को सुनने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों में भी उनको देखने और सुनने को काफी उत्साह है. सीएम योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी जनसभा से कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट पर इसका असर देखने को मिलेगा.