बरेली : नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 9:50 बजे सीबीगंज इलाके में हाईवे पर हादसा हो गया. लखनऊ की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही डीसीएम और प्राइवेट स्लीपर बस में टक्कर हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि करीब 7 लोग घायल हो गए. इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीबीगंज इलाके में एक डीसीएम ((नंबर UP 25C T 9339) झुमका तिराहे से होकर गुजर रही थी. इसके पीछे एक प्राइवेट स्लीपर बस (UP 15DT 9752) चल रही थी. बस की स्पीड ज्यादा थी. चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस डीसीएम से टकरा गई. हादसे के बाद बस सड़क किनारे जाकर पलट गई.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. हादसे में प्रवीन (10) पुत्र संजय निवासी ग्राम मझगवा, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया. स्थानीय पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया. पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार देगी पुरानी पेंशन योजना का लाभ; नई पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मियों को धनराशि जमा करने के बाद मिलेगा लाभ