बहराइच : नानपारा तहसील के नानपारा डाक विभाग में तैनात डाक सहायक को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम डाक सहायक को लेकर अपने साथ चली गई. इस घटना से महकमे में खलबली मची रही.
नानपारा में संचालित डाक विभाग में आजाद की तैनाती है. आजाद को विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया था. आजाद का कहना है कि बहाली के लिए डाक विभाग में तैनात डाक सहायक विनोद कुमार दो लाख रुपये मांग रहे थे. बीते गुरुवार को डाक सहायक ने आजाद से रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत आजाद ने एंटी करप्शन टीम से की थी.
एंटी करप्शन टीम की योजना के तहत गुरुवार दोपहर में एक बजे के आसपास आजाद 20 हजार रुपये लेकर डाक सहायक विनोद कुमार के पास पहुंचा. इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने विनोद कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम के अचानक एक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. डाक विभाग के कार्यवाहक पोस्टमास्टर विजय कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम आई थी. डाक सहायक विनोद कुमार को रुपये लेते हुए पकड़ा था. वहीं यह मामला शहर में सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें : पीलीभीत में चकबंदी लेखपाल ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने दो को दबोचा