आगरा : एक जालसाज ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विधिक सलाहकार का करीबी बताकर 5 लाख रुपये ठग लिए. आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लोधी महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. उसने अपने ही समाज के एक शख्स को एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा खत्म कराने और फाइनल रिपोर्ट लगवाने का फर्जी कागजात देकर ठगी की.
ताजगंज थाना इलाके के कौलक्खा निवासी कृष्ण कुमार राजपूत ने शनिवार को डीसीपी सूरज कुमार राय से शिकायत की. आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ताजगंज थाने में 9 माह पहले एससी/ एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. बाबा का निधन होने पर सांत्वना देने के लिए लोधी महासभा के नेता मिश्रीलाल राजपूत घर पहुंचे थे. इस दौरान उनसे मुकदमे को लेकर चर्चा हुई.
मिश्रीलाल ने कहा कि चिंता मत करो. गृहमंत्री अमित शाह के विधिक सलाहकार मेरे करीबी हैं. वह पूरा मामला निपटा देंगे. गृह मंत्रालय से एक फोन आएगा और मुकदमा खत्म हो जाएगा. इसके बाद मिश्रीलाल ने 5 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा कराने की बात कही. झांसे में आकर कृष्ण कुमार ने रुपये दे दिए.
आरोप है कि मिश्रीलाल उसे साथ लेकर दिल्ली गए. वहां पर कई जगह घुमाया. इसके बाद लौट आए. कर्ज लेकर उन्हें इतनी बड़ी रकम दी गई थी. कुछ दिन बाद मिश्रीलाल ने दस्तावेज दिए. इस पर मुकदमे में एफआर लगाकर कोर्ट में प्रेषित करना लिखा था. इस पर सीओ की मुहर लगी थी. जबकि, आगरा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हैं. ऐसे में सीओ की जगह पर एसीपी की मुहर का दस्तावेज होना चाहिए था. इससे धोखाधड़ी की बात सामने आ गई.
कृष्ण कुमार राजपूत की शिकायत पर सदर थाना पुलिस हरकत में आई. आरोपी मिश्रीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपित मिश्रीलाल को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ करके कई जानकारी जुटाई गई हैं.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर आज इस शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बांधें राखी, यश-समृद्धि की होगी प्राप्ति, ये गलती कतई न करें