उत्तरकाशी: सुखी टॉप के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त गया. वाहन में 4 लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत की सूचना है. यूटिलिटी वाहन अप्लाई फॉर नंबर का बताया जा रहा है. वाहन सवार लोग गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर वापस आ रहे थे. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया.
उत्तरकाशी के सुखी टॉप पर हादसा: बुधवार सुबह करीब दस बजे गंगोत्री हाईवे पर सुखी टॉप के पास यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. 3 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने हर्षिल थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस ने घायलों को वाहन से निकालकर 108 की मदद से निकटवर्ती अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया.
वाहन में सवार लोगों का विवरण: इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में आयुष सेमवाल पुत्र सुरेश सेमवाल निवासी मुखवा, उम्र 17 वर्ष, सुरेश पुत्र विक्रम सिंह राणा, निवासी बयाणा, उम्र 26 वर्ष, तरन गिरि पुत्र मोहन गिरी, निवासी बयाणा, उम्र 40 वर्ष शामिल हैं. विजय पाल सिंह मराठा, निवासी किशनपुर, उम्र 55 वर्ष की हादसे में मौत हो गई है.
वाहन में सवार थे पांच लोग: थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी ने बताया कि गाड़ी में चार लोग सवार थे. चार सवारों में से 1 शख्स की मौत हो गई. 2 लोग सामान्य घायल हैं. एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रोला और टाटा सूमो की टक्कर, गुजरात-दिल्ली के 11 चारधाम यात्री घायल