ETV Bharat / state

ट्रेन का वेटिंग है टिकट तो अपनाएं ये ट्रिक कन्फर्म होगी सीट, रेलवे के इस खास सर्विस को जान लें - Confirm Train Ticket - CONFIRM TRAIN TICKET

Confirm Train Ticket : ट्रेन में सीट कन्फर्म नहीं हो रही है हो तो अपनाएं ये ट्रिक जिसको अपनाने से सीट मिलना पक्का है. लेकिन ये ऑप्शन अपनाते वक्त रेलवे के नियम और शर्तों को भी जानना जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सीट कन्फर्म करने का जुगाड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:00 PM IST

पटना : जब से रेलवे ने रिजर्वेशन का नया नियम लगाया है तब से ट्रेनों के टिकट की मारामारी बढ़ गई है. ट्रेन कोई भी हो 120 दिन पहले के टिकट भी फुल हो जा रहे हैं. ऐसे में बुकिंग के वक्त वेटिंग टिकट ही लोगों को बमुश्किल से मिल पा रहा है. अगर आपको यात्रा हर हाल में करनी है तो फिर रेलवे ने एक खास सुविधा दी है जिसको अपनाकर आप अपनी सीट को कन्फर्म कर सकते हैं और आसानी से अपना सफर जारी रख सकते हैं.

'ऑप्शन विकल्प' के बारे में जानें : त्योहारों के सीजन जैसे दीपावली और छठ पूजा पर टिकटों की मारामारी है. जिन ट्रेनों में टिकट बुक हो रहे हैं उन ट्रेनों के वेटिंग टिकट बुक कर लें और 'विकल्प' सुविधा को एक्टिव कर लें. इस सुविधा के तहत आपको यात्रा के 72 घंटों तक की ट्रेनों में विकल्प की सुविधा दी जाएगी. एक बार इस विकल्प को एक्टिव कर लेने पर आपका टिकट पर नियम और शर्तें कन्फर्म टिकट की तरह ही लागू होंगी.

सीट कन्फर्म करने का जुगाड़ : यानी अगर आप इस टिकट को कैंसिल कराते हैं तो आपको कन्फर्म टिकट जैसा ही डिडक्शन का सामना करना पड़ेगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप इस 'विकल्प सुविधा' का फायदा कैसे लें तो उसके लिए पहले आप स्टेप बाई स्पेट कुछ इस तरह से आगे की प्रक्रिया करनी होगी.

ऑप्शन नंबर 1 से तीन
ऑप्शन नंबर 1 से तीन (ETV Bharat)

STEP-1 आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन कीजिए. जिस ट्रेन का टिकट Regrate न हो और टिकट बुक हो रहा हो, या फिर 120 दिन पहले का टिकट बुक कर रहे हों, उसे सलेक्ट कर लें. अगर वेटिंग टिकट मिला तो आप उसी वक्त विकल्प सुविधा को एक्टिव कर दें. उसके लिए आपको विकल्प दो पर जाना होगा.

STEP-2 टिकट बुक होने के बाद 'माई बुकिंग' ऑप्शन पर जाएं. वहां आपका वह टिकट मिलेगा जिसमें आपने टिकट को बुक किया होगा. उसे ओपन कर लें.

STEP-3 खुले हुए टिकट के एकदम टॉप पर दाहिने साइड तीन डॉट दिखाई दे रहा होगा. उसपर क्लिक करें

STEP-4 क्लिक करते ही Current Status, Cancel Ticket, Change Boarding Point, Opt Vikalp का ऑप्शन दिखेगा.

STEP-4 ऑप्शन विकल्प को क्लिक करते ही टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन आएगा, उसे एक्सेप्ट कर लीजिए.

ऑप्शन नंबर 4 से 6
ऑप्शन नंबर 4 से 6 (Etv Bharat)

STEP-5 फिर अगले स्लाइड में जिस तारीख की यात्रा कर रहे हैं उस दिन से 72 घंटे तक (तीन दिन तक) की ट्रेन का विकल्प दिखाई देता. उन ट्रेनों के विकल्प के बॉक्स को चेक कर लें. ऐसा करते ही आपके टिकट के कन्फर्मेशन का चांस बढ़ जाएगा.

रेल मंत्रालय के (पीआईबी) आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ''यह योजना 01/11/2015 से पायलट आधार पर शुरू की गई थी. रेलवे ने एटीएएस (ATAS) यानी अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को VIKALP का नाम दिया था.''

PIB के इस लिंक https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130105 पर क्लिक कर Vikalp से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नोट : Vikalp से संबंधित जानकारी कॉल सेंटर (139), पीआरएस पूछताछ काउंटर, स्टेशनों पर स्थापित यात्री संचालित पूछताछ टर्मिनल और www.indianrail.gov.in पर वेब पूछताछ पर उपलब्ध हैं.

पटना : जब से रेलवे ने रिजर्वेशन का नया नियम लगाया है तब से ट्रेनों के टिकट की मारामारी बढ़ गई है. ट्रेन कोई भी हो 120 दिन पहले के टिकट भी फुल हो जा रहे हैं. ऐसे में बुकिंग के वक्त वेटिंग टिकट ही लोगों को बमुश्किल से मिल पा रहा है. अगर आपको यात्रा हर हाल में करनी है तो फिर रेलवे ने एक खास सुविधा दी है जिसको अपनाकर आप अपनी सीट को कन्फर्म कर सकते हैं और आसानी से अपना सफर जारी रख सकते हैं.

'ऑप्शन विकल्प' के बारे में जानें : त्योहारों के सीजन जैसे दीपावली और छठ पूजा पर टिकटों की मारामारी है. जिन ट्रेनों में टिकट बुक हो रहे हैं उन ट्रेनों के वेटिंग टिकट बुक कर लें और 'विकल्प' सुविधा को एक्टिव कर लें. इस सुविधा के तहत आपको यात्रा के 72 घंटों तक की ट्रेनों में विकल्प की सुविधा दी जाएगी. एक बार इस विकल्प को एक्टिव कर लेने पर आपका टिकट पर नियम और शर्तें कन्फर्म टिकट की तरह ही लागू होंगी.

सीट कन्फर्म करने का जुगाड़ : यानी अगर आप इस टिकट को कैंसिल कराते हैं तो आपको कन्फर्म टिकट जैसा ही डिडक्शन का सामना करना पड़ेगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप इस 'विकल्प सुविधा' का फायदा कैसे लें तो उसके लिए पहले आप स्टेप बाई स्पेट कुछ इस तरह से आगे की प्रक्रिया करनी होगी.

ऑप्शन नंबर 1 से तीन
ऑप्शन नंबर 1 से तीन (ETV Bharat)

STEP-1 आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन कीजिए. जिस ट्रेन का टिकट Regrate न हो और टिकट बुक हो रहा हो, या फिर 120 दिन पहले का टिकट बुक कर रहे हों, उसे सलेक्ट कर लें. अगर वेटिंग टिकट मिला तो आप उसी वक्त विकल्प सुविधा को एक्टिव कर दें. उसके लिए आपको विकल्प दो पर जाना होगा.

STEP-2 टिकट बुक होने के बाद 'माई बुकिंग' ऑप्शन पर जाएं. वहां आपका वह टिकट मिलेगा जिसमें आपने टिकट को बुक किया होगा. उसे ओपन कर लें.

STEP-3 खुले हुए टिकट के एकदम टॉप पर दाहिने साइड तीन डॉट दिखाई दे रहा होगा. उसपर क्लिक करें

STEP-4 क्लिक करते ही Current Status, Cancel Ticket, Change Boarding Point, Opt Vikalp का ऑप्शन दिखेगा.

STEP-4 ऑप्शन विकल्प को क्लिक करते ही टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन आएगा, उसे एक्सेप्ट कर लीजिए.

ऑप्शन नंबर 4 से 6
ऑप्शन नंबर 4 से 6 (Etv Bharat)

STEP-5 फिर अगले स्लाइड में जिस तारीख की यात्रा कर रहे हैं उस दिन से 72 घंटे तक (तीन दिन तक) की ट्रेन का विकल्प दिखाई देता. उन ट्रेनों के विकल्प के बॉक्स को चेक कर लें. ऐसा करते ही आपके टिकट के कन्फर्मेशन का चांस बढ़ जाएगा.

रेल मंत्रालय के (पीआईबी) आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ''यह योजना 01/11/2015 से पायलट आधार पर शुरू की गई थी. रेलवे ने एटीएएस (ATAS) यानी अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को VIKALP का नाम दिया था.''

PIB के इस लिंक https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130105 पर क्लिक कर Vikalp से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नोट : Vikalp से संबंधित जानकारी कॉल सेंटर (139), पीआरएस पूछताछ काउंटर, स्टेशनों पर स्थापित यात्री संचालित पूछताछ टर्मिनल और www.indianrail.gov.in पर वेब पूछताछ पर उपलब्ध हैं.

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.