हैदराबाद (डेस्क). बरसात का मौसम ठंडा और आरामदायक होता है, लेकिन इस कारण मिट्टी में मौजूद विभिन्न प्रकार के कीड़े-मकौड़े जमीन से बाहर आ जाते हैं. इनमें से कुछ जमीन पर मंडराते हैं, जबकि अन्य रात में बल्ब के चारों ओर उड़ते रहते हैं. इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. इन कीट-पतंगों और मच्छरों से छुटकारा पाने के कुछ तरीके हैं.
नींबू और बेकिंग सोडा का घोल: विशेषज्ञों का कहना है कि अगर घर में उड़ने वाले दीमक आ जाएं तो नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण उन्हें भगाने का काम करता है. इसके लिए अगर आप एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस, बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी मिलाकर कीड़ों पर स्प्रे करेंगे तो कीड़े या मच्छर भाग जाएंगे.
काली मिर्च पाउडर: विशेषज्ञों का कहना है कि काली मिर्च पाउडर भी कीड़े-मकौड़े, मच्छरों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में काली मिर्च पाउडर और पानी मिलाकर घर में स्प्रे करें. इस तीखी गंध से कीड़े भाग जाएंगे. एंटोमोलॉजी जर्नल में प्रकाशित 2014 के एक अध्ययन में पाया गया कि काली मिर्च पाउडर मच्छरों को भगाने में प्रभावी था.
नीम का तेल: विशेषज्ञों का कहना है कि नीम का तेल भी मच्छरों को भगाने में कारगर है. एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी डालें और उसमें नीम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे मच्छरों पर स्प्रे करें. इससे वे घर से भाग जाएंगे. नीम के तेल की जगह लैवेंडर और पेपरमिंट ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
पढ़ें. ...तो गैस सिलेंडर भी होते हैं Expire! ऐसे चेक करें LPG की एक्सपायरी डेट - UTILITY NEWS
बरसात के मौसम में शाम के समय घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर देने चाहिए. दरवाजों और खिड़कियों पर जालीदार दरवाजे लगाने की सलाह दी जाती है. घर को साफ-सुथरा रखने और खाने-पीने की चीजों को ढककर रखने से कीड़े-मकौड़े और मच्छरों से बचा जा सकता है. घर को साफ-सुथरा और कूड़े-कचरे से मुक्त रखने की भी सलाह दी जाती है.
डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं.