गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार मिले इसके लिए नई व्यवस्था लागू होगी. इसे लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, वन विभाग के पदाधिकारी, स्थानीय गंगापुर - चतरो-भीतिया-महुआटांड वन समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों संग बैठक की.
इस महत्वपूर्ण बैठक में उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो, यहां आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यहां पर संचालित वन समिति के लोगों को रोजगार मिले इसपर विशेष मंत्रणा की गई.
इस दौरान मंत्री ने पदाधिकारियों को कहा कि यहां पर टूरिस्ट हट बनेगा. जिसमें यहां आनेवाले सैलानियों के लिए तीन वक्त के भोजन और चाय की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. असेंबली पॉइंट की भी व्यवस्था करनी है. इन सभी का संचालन स्थानीय लोग और वन समिति के लोग ही करेंगे. उससे रोजगार के भी साधन उपलब्ध होंगे.
प्लास्टिक मुक्त होगा इलाका
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा. इससे इस स्थल की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ेगी. यहां की साफ सफाई की जिम्मेदारी समिति को दी जाएगी. समिति के सदस्य दिनभर के कचरे को इकट्ठा करेंगे और फिर नगर निगम की टीम सप्ताह में दो बार पहुंचेंगी और सारा कचरा उठाकर ले जाएगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर महीने तक इन सभी चीजों को अमल में लाया जाएगा. उसरी फॉल के बाद मंत्री ने खंडोली का भी दौरा किया और यहां की व्यवस्था को देखते हुए कई निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ें: उसरी जलप्रपात की सुरक्षा ने तैनात ग्रामीणों को मिला पुलिस का साथ, एसपी ने उपलब्ध करवाया आई कार्ड - उसरी जलप्रपात