ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त बनेगा उसरी वाटरफॉल, रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था - USRI WATERFALL

मंत्रालय ज्वाइन करने के बाद से मंत्री सुदिव्य कुमार काम में जुट गए हैं. गिरिडीह के पर्यटक स्थलों के विकास पर इनका पूरा ध्यान है.

usri-waterfall-will-be-made-plastic-free-in-giridih
उसरी वाटरफॉल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 12:09 PM IST

गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार मिले इसके लिए नई व्यवस्था लागू होगी. इसे लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, वन विभाग के पदाधिकारी, स्थानीय गंगापुर - चतरो-भीतिया-महुआटांड वन समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों संग बैठक की.

इस महत्वपूर्ण बैठक में उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो, यहां आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यहां पर संचालित वन समिति के लोगों को रोजगार मिले इसपर विशेष मंत्रणा की गई.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस दौरान मंत्री ने पदाधिकारियों को कहा कि यहां पर टूरिस्ट हट बनेगा. जिसमें यहां आनेवाले सैलानियों के लिए तीन वक्त के भोजन और चाय की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. असेंबली पॉइंट की भी व्यवस्था करनी है. इन सभी का संचालन स्थानीय लोग और वन समिति के लोग ही करेंगे. उससे रोजगार के भी साधन उपलब्ध होंगे.

प्लास्टिक मुक्त होगा इलाका

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा. इससे इस स्थल की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ेगी. यहां की साफ सफाई की जिम्मेदारी समिति को दी जाएगी. समिति के सदस्य दिनभर के कचरे को इकट्ठा करेंगे और फिर नगर निगम की टीम सप्ताह में दो बार पहुंचेंगी और सारा कचरा उठाकर ले जाएगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर महीने तक इन सभी चीजों को अमल में लाया जाएगा. उसरी फॉल के बाद मंत्री ने खंडोली का भी दौरा किया और यहां की व्यवस्था को देखते हुए कई निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ें: कवि रवींद्रनाथ टैगोर और वैज्ञानिक जेसी बोस को भी रहा था लगाव, उसरी जलप्रपात पर सैलानियों की उमड़ रही भीड़, पुलिस भी अलर्ट

ये भी पढ़ें: उसरी जलप्रपात की सुरक्षा ने तैनात ग्रामीणों को मिला पुलिस का साथ, एसपी ने उपलब्ध करवाया आई कार्ड - उसरी जलप्रपात

गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार मिले इसके लिए नई व्यवस्था लागू होगी. इसे लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, वन विभाग के पदाधिकारी, स्थानीय गंगापुर - चतरो-भीतिया-महुआटांड वन समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों संग बैठक की.

इस महत्वपूर्ण बैठक में उसरी वाटरफॉल की व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो, यहां आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यहां पर संचालित वन समिति के लोगों को रोजगार मिले इसपर विशेष मंत्रणा की गई.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस दौरान मंत्री ने पदाधिकारियों को कहा कि यहां पर टूरिस्ट हट बनेगा. जिसमें यहां आनेवाले सैलानियों के लिए तीन वक्त के भोजन और चाय की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. असेंबली पॉइंट की भी व्यवस्था करनी है. इन सभी का संचालन स्थानीय लोग और वन समिति के लोग ही करेंगे. उससे रोजगार के भी साधन उपलब्ध होंगे.

प्लास्टिक मुक्त होगा इलाका

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा. इससे इस स्थल की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ेगी. यहां की साफ सफाई की जिम्मेदारी समिति को दी जाएगी. समिति के सदस्य दिनभर के कचरे को इकट्ठा करेंगे और फिर नगर निगम की टीम सप्ताह में दो बार पहुंचेंगी और सारा कचरा उठाकर ले जाएगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर महीने तक इन सभी चीजों को अमल में लाया जाएगा. उसरी फॉल के बाद मंत्री ने खंडोली का भी दौरा किया और यहां की व्यवस्था को देखते हुए कई निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ें: कवि रवींद्रनाथ टैगोर और वैज्ञानिक जेसी बोस को भी रहा था लगाव, उसरी जलप्रपात पर सैलानियों की उमड़ रही भीड़, पुलिस भी अलर्ट

ये भी पढ़ें: उसरी जलप्रपात की सुरक्षा ने तैनात ग्रामीणों को मिला पुलिस का साथ, एसपी ने उपलब्ध करवाया आई कार्ड - उसरी जलप्रपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.