ETV Bharat / state

खूंटी में लोगों को पानी के लिए पड़ सकता है तरसना, वर्षों बाद भी जलापूर्ति योजना नहीं हो सकी शुरू - Water crisis in Khunti - WATER CRISIS IN KHUNTI

Urban water supply scheme. खूंटी में करोड़ों रुपए की लागत से बना शहरी जलापूर्ति योजना पांच सालों बाद भी शुरू नहीं हो सका है. इससे इस गर्मी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है.

Urban water supply scheme
Urban water supply scheme
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 10:18 AM IST

जलापूर्ति योजना को लेकर अधिकारियों के बयान

खूंटी : जिले में 56 करोड़ रुपये की लागत से बनी शहरी जलापूर्ति योजना अधूरी पड़ी है. इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है. नगर पंचायत के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही शहर में करीब 350 हैंडपंप खराब हो गये हैं, जिन्हें दुरुस्त करने का काम नगर पंचायत ने शुरू कर दिया है. लेकिन शहर में जलापूर्ति योजना का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इससे एजेंसी और नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

नगर पंचायत क्षेत्र के तजना वियर से शहरवासियों को प्रतिदिन दो लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जाती है. दशकों पहले बना तजना वियर किसी तरह शहरवासियों को पानी उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन मई महीने में भीषण गर्मी से सभी जलाशयों के सूखने के बाद इसमें भी जल संचयन कम मात्रा में होती है. शहर के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना अगर समय पर पूरी हो गयी होती, तो शायद शहरवासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

काम हो चुका है पूरा, एजेंसी का दावा

हालांकि एजेंसी प्रबंधक ने दावा किया कि काम पूरा हो चुका है. फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है, ट्रायल के तहत लोगों को पानी मिल रहा है. लेकिन इस गर्मी में शहरवासियों को इस योजना से पूरा पानी नहीं मिल पाएगा.

नगर प्रशासक दीप्रिया मिंज दावा कर रही हैं कि पानी की कोई समस्या नहीं होगी. शहरी जलापूर्ति योजना के पूरा नहीं होने के सवाल पर नगर प्रशासक एजेंसी का बचाव करती दिखीं. उन्होंने कहा कि दो जोन में योजना का ट्रायल शुरू हो चुका है. इस वर्ष सभी जोन में ट्रायल शुरू करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह योजना पिछली रघुवर सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी थी, लेकिन करीब पांच साल बाद भी यह पूरी नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के लोग पानी के लिए मुश्किल का कर रहे सामना, क्या है रांची की स्थिति, क्या गर्मियों में राजधानी को मिल पाएगा पर्याप्त पानी - Condition of Ranchi Dams

यह भी पढ़ें: मई महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में खत्म हो जाएगा पानी! बाघ सहित अन्य जानवरों की जिंदगी पर संकट - PTR runs out of water

यह भी पढ़ें: पानी सप्लाई न आने पर गुस्सा : पंचायत कार्यालय में स्नान कर जताया विरोध

जलापूर्ति योजना को लेकर अधिकारियों के बयान

खूंटी : जिले में 56 करोड़ रुपये की लागत से बनी शहरी जलापूर्ति योजना अधूरी पड़ी है. इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है. नगर पंचायत के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही शहर में करीब 350 हैंडपंप खराब हो गये हैं, जिन्हें दुरुस्त करने का काम नगर पंचायत ने शुरू कर दिया है. लेकिन शहर में जलापूर्ति योजना का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इससे एजेंसी और नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

नगर पंचायत क्षेत्र के तजना वियर से शहरवासियों को प्रतिदिन दो लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जाती है. दशकों पहले बना तजना वियर किसी तरह शहरवासियों को पानी उपलब्ध करा पा रहा है, लेकिन मई महीने में भीषण गर्मी से सभी जलाशयों के सूखने के बाद इसमें भी जल संचयन कम मात्रा में होती है. शहर के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना अगर समय पर पूरी हो गयी होती, तो शायद शहरवासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

काम हो चुका है पूरा, एजेंसी का दावा

हालांकि एजेंसी प्रबंधक ने दावा किया कि काम पूरा हो चुका है. फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है, ट्रायल के तहत लोगों को पानी मिल रहा है. लेकिन इस गर्मी में शहरवासियों को इस योजना से पूरा पानी नहीं मिल पाएगा.

नगर प्रशासक दीप्रिया मिंज दावा कर रही हैं कि पानी की कोई समस्या नहीं होगी. शहरी जलापूर्ति योजना के पूरा नहीं होने के सवाल पर नगर प्रशासक एजेंसी का बचाव करती दिखीं. उन्होंने कहा कि दो जोन में योजना का ट्रायल शुरू हो चुका है. इस वर्ष सभी जोन में ट्रायल शुरू करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह योजना पिछली रघुवर सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी थी, लेकिन करीब पांच साल बाद भी यह पूरी नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के लोग पानी के लिए मुश्किल का कर रहे सामना, क्या है रांची की स्थिति, क्या गर्मियों में राजधानी को मिल पाएगा पर्याप्त पानी - Condition of Ranchi Dams

यह भी पढ़ें: मई महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में खत्म हो जाएगा पानी! बाघ सहित अन्य जानवरों की जिंदगी पर संकट - PTR runs out of water

यह भी पढ़ें: पानी सप्लाई न आने पर गुस्सा : पंचायत कार्यालय में स्नान कर जताया विरोध

Last Updated : Mar 30, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.